Hindi, asked by beenadubey01, 4 days ago

२) निम्नलिखित गंद्याश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार किजिए । जिनके उत्तर गद्यांश में एक-एक वाक्य में हो।

पुस्तक का मानव-जीवन में बहुत महत्तव है | मानव ने सर्वप्रथम पुस्तक का आरंभ अपने अनुभूत ज्ञान को विस्मृति से बचने के लिए किया था । विकास के आदिकाल में पत्ते, ताडपत्र, ताम्रपत्र आदि साधन इस ज्ञान संग्रह के सहायक रहे है । ऐसा पुस्तक का इतिहास स्वयं बताता है । पुस्तकें मानव को अपना अनुभव विस्तृत करने में सहायक होती है । साथ ही उन्होंने अपने पूर्वजों के सभी प्रकार के कृत्यों को जीवित रखने की जिम्मेदारी भी संभाली हुई है। आज के युग में प्राचीन वीरों, धार्मिक महात्माओं, ऋषियों, नाटककारों कवियों आदि का पता हम इन्ही पुस्तको के सहारे पाते है । पुस्तके ही अंतरराष्ट्रीय विचार क्षेत्र में विभिन्न देशों के दृष्टिकोणों को एक आधार पर सोचने के लिए बाध्य करती हैं। ​

Answers

Answered by mishrasandhyamishra4
0

Answer:

1 :kiska manav jivan me bahut mahatv h.

Explanation:

2: विकास के आदिकाल में पत्ते ताड़ पत्र किस के सहायक रहे हैं

Similar questions