Hindi, asked by Sujal444444444444444, 10 days ago

निम्नलिखित गद्य का वाचन करके उसपर आधारित पाँच प्रश्न तैयार कीजिए ।

पर्यावरण शब्द का निर्माण दो शब्दों परि और आवरण से मिलकर बना है , जिसमें परि का मतलब है हमारे आसपास अर्थात जो हमारे चारों ओर है , और " आवरण " जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है । पर्यावरण उन सभी भौतिक , रासायनिक एवं जैविक कारकों की कुल इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा उनके रूप जीवन और जीविता को तय करते हैं । पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े - मकोड़े , सभी जीव - जंतु और पेड़ पौधों के अलावा उनसे जुड़ी सारी जैव क्रियाएं और प्रक्रियाएं भी शामिल हैं । जबकि पर्यावरण के अजैविक संघटकों में निर्जीव तत्व और उनसे जुड़ी प्रक्रियाएं आती हैं , जैसे : पर्वत , चट्टानें , नदी , हवा और जलवायु के तत्व इत्यादि​

Answers

Answered by MathCracker
9

प्रश्न :-

निम्नलिखित गद्य का वाचन करके उसपर आधारित पाँच प्रश्न तैयार कीजिए ।

पर्यावरण शब्द का निर्माण दो शब्दों परि और आवरण से मिलकर बना है , जिसमें परि का मतलब है हमारे आसपास अर्थात जो हमारे चारों ओर है , और " आवरण " जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है । पर्यावरण उन सभी भौतिक , रासायनिक एवं जैविक कारकों की कुल इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा उनके रूप जीवन और जीविता को तय करते हैं । पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े - मकोड़े , सभी जीव - जंतु और पेड़ पौधों के अलावा उनसे जुड़ी सारी जैव क्रियाएं और प्रक्रियाएं भी शामिल हैं । जबकि पर्यावरण के अजैविक संघटकों में निर्जीव तत्व और उनसे जुड़ी प्रक्रियाएं आती हैं , जैसे : पर्वत , चट्टानें , नदी , हवा और जलवायु के तत्व इत्यादि।

उत्तर :-

प्रश्न :-

१) पर्यावरण शब्द का निर्माण किन दो शब्द मिलकर हुआ है?

२) परि और आवरण का मतलब क्या है?

३) पर्यावरण के जैविक संघटकाओ मे क्या क्या शामिल हैं?

४) पर्यावरण के अजैविक संघटकों के उदाहरण लिखिए?

५) पर्यावरण किन कारकों की कुल इकाई है? \:  \:

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Similar questions