Hindi, asked by arjav2005abjith, 4 months ago

निम्नलिखित गद्याम्श पढकर सवालों के जव्वाब लिखिए l

हिमपात अपने आप में एक तरह से बरफ के खंडो का अव्यवस्थित ढंग से गिरना ही था l हमें बताया गया कि ग्लेशियर के बहने से अक्सर बरफ में हलचल हो जाती थी , जिससे बड़ी –बड़ी बरफ की चट्टानें तत्काल गिर जाया करती थी और अन्य कारणों से भी अचानक प्रय; खतरनाक स्तिथि धारण कर लेती थी l सीधे धरातल पर दरार पड़ने का विचार और इस दरार का – गहरे चौड़े हिम विदर में बदल जाने का मात्र ख्याल ही बहुत डरावना था l इससे भी ज्यादा भयानक इस बात की जानकारी थी कि हमारे सम्पूर्ण प्रवास के दौरान हिमपात लगभग एक दर्जन आरोहियो और कुलियों को प्रतिदिन छूता रहेगा l

सवाल

1. हिमपात किसे कहा गया है ? 1

2. लिखिका को किस जानकारी से सर्वाधिक भयभीत हुई ? 2

3. लिखिका को कौन से डरावने ख्याल ने हिला दिया ? 2​

Answers

Answered by borhaderamchandra
1

Answer:

1 हिमपात अपने आप में एक तरह से बरफ के खंडो का अव्यवस्थित ढंग से गिरना होता है

2 ज्यादा भयानक इस बात की जानकारी थी कि हमारे सम्पूर्ण प्रवास के दौरान हिमपात लगभग एक दर्जन आरोहियो और कुलियों को प्रतिदिन छूता रहेगा

3 ग्लेशियर के बहने से अक्सर बरफ में हलचल हो जाती थी , जिससे बड़ी –बड़ी बरफ की चट्टानें तत्काल गिर जाया करती थी और अन्य कारणों से भी अचानक प्रय; खतरनाक स्तिथि धारण कर लेती थी l सीधे धरातल पर दरार पड़ने का विचार और इस दरार के खयाल

Similar questions