Hindi, asked by kimtaehyung1730, 3 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए – यदि हम निरंतर प्रयत्न करेंगे तो निश्चय ही अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे, किंतु प्राय: देखा जाता है कि अधिक आशावादी लोग थोड़ा सा प्रयत्न करके अधिक फल की कामना करते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त न होने पर निराश हो जाते हैं I अतः जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए परिस्थितियों के समक्ष घुटने न टेकें, बल्कि हिम्मत से उनका मुकाबला करें I याद रखें, जितना कठोर हमारा परिश्रम होगा उसका फल भी उतना ही मीठा होगा परिश्रम बेकार नहीं जाता I प्रत्येक सफल आदमी के पीछे उसका परिश्रम होता है I महात्मा गांधी विवेकानंद आदि परिश्रम के बल पर ही सफल हुए हैं I सिर्फ शारीरिक कार्य करने में ही परिश्रम नहीं होता I इंजीनियर, डॉक्टर, संपादक भी परिश्रम करते है I परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है I बिना परिश्रम के कुछ भी प्राप्त नहीं किया जा सकता I

Your answer

(क) हम अपने सभी लक्ष्यों को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

(i) आराम से बैठकर

(ii) निरंतर प्रयत्न करके

(iii) दूसरों के समक्ष हाथ फैलाकर

(iv) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by Ritikagolani
1

Answer:

(ii) निरंतर प्रयत्न करके

Explanation:

plz mark me as the brainliest

Answered by Anonymous
4

(ii) निरंतर प्रयत्न करके

hope it helps

Similar questions