निम्नलिखित गद्यांशों को पढकर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुन कर लिखिए ।
किसानों को देश का अन्नदाता कहा जाता है। वह अत्यंत परिश्रम से अनाज उगाता है और देशवासियों का पोषण
करता है। किसान की दिनचर्या बहुत कठोर होता है। वह प्रात:काल मुरगे की आवाज सुनकर बिस्तर छोड़ देता है।
अपने जानवरों की देखभाल करता है। दैनिक कार्यो से निबटकर खाने-पीने की परवाह किए बिना खेतों की ओर
निकल जाता है । वही उसका कर्मभूमि है । वह अपने परिश्रम से कठोर भूमि को उपजाऊ बनाता है। उसमें बीज बोता है और
उन्हें बढते हुए देखते है । वह दिन - रात अथक परिश्रम से उनकी देखभाल करता है । वह रुखा-सूखा खाकर भी अपने
काम में मगन रहता है । दुख की बात यह है कि वह आज भी गरीबी में जीता है।
प्र१) देश का अन्नदाता किसे कहते है?
क) किसानों को
ख) जानवरों को
प्रर) किसान किसकी आवाज सुनकर बिस्तर छोड़ देता है ?
क) बैलों की
ख ) मुरगे की
प्र३) किसान की कर्मभूमि किसे कहा जाता है ?
क) खेत को
ख) घर को
प्र४) अपने किस गुण से किसान कठोर भूमि को भी उपजाऊ बना देता है ?
क) देखभाल
ख) अथक परिश्रम
प्र५) किसान के लिए सबसे बड़ा दुख है।
क) गरीबी
ख) जानवरों की देखभाल
Answers
Answered by
0
1 ) किसान को (2) मुर्गे की (3) खेत को (4) अथक परिश्रम (5) गरीबी
Answered by
1
Answer:
- किसानो को
- मुर्गे की
- खेत को
- अथक परिश्रम
- गरीबी
Explanation:
plz mark me as brainliest
Similar questions