Hindi, asked by jancisanthosh05, 3 months ago

॥. निम्नलिखित गद्यांश को पढकर दिए गए प्रश्नों के उत्तर
दीजिए:
(5x135)
तुम लोग कुछ नहीं। इतने सारे हो और सारा दिन ऊधम
मचाने के सिवा कुछ नहीं करते। और सचमुच हमें ख्याल
आया कि हम आखिर काम क्यों नहीं करते? हिलकर पानी
पीने में अपना क्या खर्च होता है? इसलिए हमने तुरंत
हिल-हिलाकर पानी पीना शुरू किया।हिलने में धक्के भी
लग जाते हैं और हम किसी के दबैल तो थे नहीं कि कोई
धक्का दे, तो सह जाएँ। लीजिए, पानी के मटकों के पास ही
घमासान युद्ध हो गया। सुराहियाँ उधर लुढ़कीं। मटके इधर
गए। कपड़े भीगे, सो अलग।यह भला काम करेंगे।' अम्मा ने
निश्चय किया। "करेंगे कैसे नहीं! देखो जी! जो काम नहीं
करेगा, उसे रात का खाना हरगिज नहीं मिलेगा। समझे।"
यह लीजिए बिलकुल शाही फरमान जारी हो रहे हैं। हम
काम करने को तैयार हैं। काम बताए जाएँ, हमने दुहाई दी।
प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
1. हिलकर पानी पीने में अपना क्या खर्च होता है?" ​

Answers

Answered by ruchibhardwaj2001
0

Explanation:

ऊर्जा जो कि उन आलसी बच्चों के पास नहीं थी

Answered by vikastanwar240606
0

Answer:

हिलकर पानी पीने से कोई खर्च नही होता है

Similar questions