Hindi, asked by rishisahu8822, 6 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

कुसंग का ज्वर सबसे भयानक होता है। वह केवल नीति और सद्वृत्ति का ही नाश नहीं करता बल्कि बुद्धि का भी क्षय करता है। यदि किसी युवा पुरूष की संगति बुरी होगी तो वह उसके पैर में बँधी चक्की के समान होगी जो उसे दिन-रात अवनति के गड्डे में उतारती जाएगी और यदि अच्छी होगी तो सहारा देने वाली बहू के समान

होगी जो उसे निरंतर उन्नति की और उठाती जाएगी।

प्र.1 उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।

प्र.2 कुसंग से क्या नुकसान हो सकता है ?

प्र.3 'कुसंग' का विलोम लिखिए ।​

Answers

Answered by bhatiamona
4

प्रश्नों का उत्तर इस प्रकार है :

प्र.1 उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।

उत्तर : कुसंग का प्रभाव |

प्र.2 कुसंग से क्या नुकसान हो सकता है ?

उत्तर : कुसंग से हमारा जीवन खराब हो सकता है | कुसंगति हमें सही रास्ते से भटका कर गलत रास्ते पर ला देती है | कुसंग से कभी जीवन अच्छा नहीं बन सकता है | यह हमारे जीवन को नर्क बना देती है |

प्र.3 'कुसंग' का विलोम लिखिए ।​

उत्तर : कुसंग : सुसंग

विलोम शब्द : किसी शब्द का उलटा अर्थ बताने वाले शब्द को विलोम शब्द कहते है, किसी शब्द का विलोम शब्द उस शब्द के अर्थ से उलटा अर्थ वाला होता है। किसी शब्द का विपरीत या उलटा अर्थ देने वाले शब्दों को विलोम शब्द कहते है।

Answered by tariqsyed129
0

Answer:kusang

Explanation:h

Similar questions