Hindi, asked by mamtabamal2001, 8 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
हालदार साहब को पान वाले द्वारा एक देशभक्त का इस तरह मजाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा।मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए। एक बेहद बूढा
मरियल-सा लंगड़ा आदमी सिर पर गांधी टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाए एक हाथ में एक छोटी-सी संदूकची और दूसरे हाथ में एक बांस पर
टंगे बहुत-से चश्मे लिए अभी-अभी एक गली से निकला था और अब एक बंद दुकान के सहारे अपना बांस टिका रहा था। तो इस बेचारे की दुकान भी
नहीं! फेरी लगाता है! हालदार साहब चक्कर में पड़ गए। पूछना चाहते थे, इसे कैएन क्यों कहते हैं? क्या यही इसका वास्तविक नाम है? लेकिन
पानवाले ने साफ बता दिया था कि अब वह इस बारे में और बात करने को तैयार नहीं। ड्राइवर भी बेचैन हो रहा था। काम भी था। हालदार साहब जीप
में बैठकर चले गए।
(क) हालदार साहब को पानवाले का मजाक उड़ाया जाना अच्छा क्यों नहीं लगा?
(ख) हालदार साहब पानवाले के बारे में क्यों जानना चाहते थे?
(ग) हालदार साहब जीप में बैठकर क्यों चले गए?

Answers

Answered by kayitagakayitaga
2

Answer:

नीच दिए गधांरा की हथानपूवेक पदकर पूधे गए के उटर ढीजिए

Similar questions