निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
16 वी गुफा के दो चित्र उल्लेखनीय हैं. गहरी रात में भगवान बुद्ध गृह त्याग कर रहे हैं यशोधरा और उनके
संग शिशु राहुल सोया हुआ है. पास की परिचारिका पर भी निद्रा ने मोहिनी डाल रखी है। इस दृश्य पर एक
निगाह डालते हुए बुद्धदेव अंकित किए गए हैं. उस दृष्टि में मोह ममता नहीं, प्रत्युत उसका अंतिम त्याग अंकित
है... यही इस कृति का रहस्य है. एक स्थान पर मरती हुई राजकुमारी का चित्र है, उसके बचाने के सभी उपाय
अवश्यंभावी के आगे व्यर्थ हो गए हैं. मुमूर्ष की अवस्था और आसपास वालों की विफलता दर्शक को द्रवित
किए बिना नहीं रहती.अजंता की सत्रहवीं गुफा के सभी चित्र एक से बढ़कर एक हैं. ऐसा जान पड़ता है कि सबसे
चतुर चितेरो ने इसी गुफा में अपनी कला दिखाई है।
जहां एक तो माता पुत्र का प्रसिद्ध चित्र है किंतु इससे चित्र के विषय का आधा ही ज्ञान होता है यहां तो हम
इतना ही देखते हैं कि एक माता अपने पुत्र को किसी के सामने साग्रह उपस्थित कर रही है और पुत्र भी अंजली
पसार कर उस व्यक्ति के सामने उपस्थित है. किंतु कौन है वह व्यक्ति, जिस पर इन दोनों की टकटकी लगी हुई है.।
क - गौतम बुद्ध के गृह त्याग से संबंधित कृति का रहस्य क्या है ?
ख - मरती हुई राजकुमारी का चित्र सबके मन पर क्या प्रभाव डालता है?
ग- माता पुत्र के प्रसिद्ध चित्र के विषय में आधा ही ज्ञान क्यों होता है?
घ-किस व्यक्ति का वर्णन किया जा रहा है?
ङ-गद्यांश का शीर्षक लिखिए और यह भी समझाइए कि यह शीर्पक आपने क्यों रखा?
Answers
Answer:
16 वी गुफा के दो चित्र उल्लेखनीय हैं. गहरी रात में भगवान बुद्ध गृह त्याग कर रहे हैं यशोधरा और उनके
संग शिशु राहुल सोया हुआ है. पास की परिचारिका पर भी निद्रा ने मोहिनी डाल रखी है। इस दृश्य पर एक
निगाह डालते हुए बुद्धदेव अंकित किए गए हैं. उस दृष्टि में मोह ममता नहीं, प्रत्युत उसका अंतिम त्याग अंकित
है... यही इस कृति का रहस्य है. एक स्थान पर मरती हुई राजकुमारी का चित्र है, उसके बचाने के सभी उपाय
अवश्यंभावी के आगे व्यर्थ हो गए हैं. मुमूर्ष की अवस्था और आसपास वालों की विफलता दर्शक को द्रवित
किए बिना नहीं रहती.अजंता की सत्रहवीं गुफा के सभी चित्र एक से बढ़कर एक हैं. ऐसा जान पड़ता है कि सबसे
चतुर चितेरो ने इसी गुफा में अपनी कला दिखाई है।
जहां एक तो माता पुत्र का प्रसिद्ध चित्र है किंतु इससे चित्र के विषय का आधा ही ज्ञान होता है यहां तो हम
इतना ही देखते हैं कि एक माता अपने पुत्र को किसी के सामने साग्रह उपस्थित कर रही है और पुत्र भी अंजली
पसार कर उस व्यक्ति के सामने उपस्थित है. किंतु कौन है वह व्यक्ति, जिस पर इन दोनों की टकटकी लगी हुई है.।
Explanation:
bhai app ka answer isme he 1 2 3 4 jitne bhi questions hi ism answers he