Hindi, asked by VeenithDas, 4 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए – प्रश्न संख्या 1 से 5 वैसे समुद्र मंथन की कथा लगभग सभी भारतवासी को मालूम है लेकिन यह क्यों हुआ यह सब नहीं जानते विष्णु पुराण के प्रथम अंश के नौवे अध्याय में इस अमृत मंथन के कारणों का स्पष्ट उल्लेख है की फूलो की माला का अपमान करने के कारण प्रयाश्चित स्वरुप देवताओ को अमृत मंथन करना पड़ा वह कथा इस प्रकार है कि दुर्वासा ऋषि ने पृथ्वी पर विचरण करते हुए एक कृशांगी को देखा उसके हाथ में एक दिव्य माला देखीं ऋषि ने उस माला को मांग लिया और किसी विशिष्ठ व्यक्ति के गले में माला डालने की बात सोचने लगा तभी ऐरावत पर चढ़े हुए देवता इन्द्र पर उनकी नजर गई ऋषि ने इन्द्र देव को वह माला पहना दी इन्द्र ने वह माला ऐरावत को पहना दी और ऐरावत ने उसे पृथ्वी पर फेंक दिया संयोगवश वह माला वापस ऋषि के पास ही पहुंच गई इससे ऋषि क्रोधित हो उठे और इन्द्र देव को श्राप दें दिया और बोले की तूने मेरी माला का अपमान किया इसके लिए मै तुझे माफ़ नहीं कर सकता ”उपर्युक्त अपठित गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –(i) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक चुनिए *​

Answers

Answered by ks8350239
0

Answer:

I think answer is समुद्र मंथन की कथा

Similar questions