Hindi, asked by rkvgmailcom9524, 1 year ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए- लोकतंत्र के मूलभुत तत्व को समझा नहीं गया है और इसलिए लोग समझते हैं कि सब कुछ सरकार कर देगी, हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। लोगों में अपनी पहल से जिम्मेदारी उठाने और निभाने का संस्कार विकसित नहीं हो गया है। फलस्वरूप देश की विशाल मानव-शक्ति अभी ख़र्राटे लेती पड़ी है और देश की पूँजी उपयोगी बनाने के बदले आज बोझरूप बन बैठी है। लेकिन उसे नींद से झकझोर कर जाग्रत करना है। किसी भी देश को महान् बनाते हैं उसमें रहने वाले लोग। लेकिन अभी हमार देश के नागरिक अपनी जिम्मदारी से बचते रहते हैं। चाहे सड़क पर चलने की बात हो अथवा साफ़-सफ़ाई की बात हो, जहाँ तहाँ हम लोगों को गंदगी फैलाते और वेहतरीब ढंग से वाहन देख सकते हैं। फिर चाहते हैं कि सब कुछ सरकार ठीक कर दे। सरकार ने बहुत सारे कार्य किए हैं, इसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। वैज्ञानिक प्रयोगशालाएँ खोली हैं, विशाल बाँध बनवाए हैं, फ़ौलाद के कारखाने खोले हैं आदि-आदि बहुत सारे काम सरकार के द्वारा हुए हैं। पर अभी करोंड़ों लोगों को कार्य में प्रेरित नहीं किया जा सका है। वास्तव में होना तो यह चाहिए कि लोग अपनी सूझ-बूझ के साथ अपनी आंतरिक शक्ति के बल पर खड़े हों और अपने पास जो कुछ साधन-सामग्री हो उसे लेकर कुछ करना शुरू कर दे। और फिर उसमें आवश्यक मदद करे। उदाहरण के लिए, गाँववाले बड़ी-बड़ी पंचवर्षीय योजनाएँ नहीं समझ सकेंगे, पर वे लोग यह बात जरूर समज सकेंगे कि अपने गाँव में कहाँ कुआँ चाहिए, कहाँ सिचाँई की जरूरत है, कहाँ पुल की आवश्यकता है। बाहर के लोग इन सब बातों से अनभिज्ञ हैं । (क) लोकतंत्र का मूलभूत तत्व है- 1 कर्तव्यपालन 2 लोगों का राज्य 3 चुनाव 4 जनमत (ख) किसी देश की महानता निर्भर करती है- 1 वहाँ की सरकार पर 2 वहाँ के निवासियों पर 3 वहाँ के इतिहास पर 4 वहाँ की पँजी पर (ग) सरकार के कामों के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है? 1 वैज्ञानिक प्रयोगशालाएँ बनावाई हैं । 2 विशाल बाँध बनवाए हैं।- 3 वाहन-चालकों को सुधारा है । 4 फौलाद के कारख़ाने खोले हैं । (घ) सरकारी व्यवस्था में किस कमी की ओर लेखक ने संकेत किया है? 1 गाँव से जुड़ी समस्याओं के निदान मे ग्रामीण की भूमिका को नकारना 2 योजनाएँ ठीक से न बनाना 3 आधुनिक जानकारी का अभाव 4 ज़मीन से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान न देना (ड़) "झकझोर कर जागृत करना" का भाव गद्यांश के अनुसार होगा 1 नींद से जगाना 2 सोने न देना 3 जिम्मेदारी निभाना 4 ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत करना

Answers

Answered by namanyadav00795
28

गद्यांश के प्रश्न-उत्तर

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

(क) लोकतंत्र का मूलभूत तत्व है-

1 कर्तव्यपालन

2 लोगों का राज्य

3 चुनाव

4 जनमत

Ans. 1 कर्तव्यपालन

जब लोग स्वयं से जिम्मेदारी उठाने और निभाने लगें | किसी भी देश को महान् बनाते हैं उसमें रहने वाले लोग।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

(ख) किसी देश की महानता निर्भर करती है-

1 वहाँ की सरकार पर

2 वहाँ के निवासियों पर

3 वहाँ के इतिहास पर

4 वहाँ की पँजी पर

Ans. 2 वहाँ के निवासियों पर

किसी भी देश को महान् बनाते हैं उसमें रहने वाले लोग। जब लोग अपने देश के प्रति समर्पित हो स्वयं से जिम्मेदारी उठाने और निभाने लगें तो वह देश महान है |

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

(ग) सरकार के कामों के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?

1 वैज्ञानिक प्रयोगशालाएँ बनावाई हैं ।

2 विशाल बाँध बनवाए हैं।-

3 वाहन-चालकों को सुधारा है ।

4 फौलाद के कारख़ाने खोले हैं ।

Ans. 3 वाहन-चालकों को सुधारा है ।

सरकार ने बहुत सारे कार्य किए हैं, इसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। वैज्ञानिक प्रयोगशालाएँ खोली हैं, विशाल बाँध बनवाए हैं, फ़ौलाद के कारखाने खोले हैं आदि-आदि बहुत सारे काम सरकार के द्वारा हुए हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

घ) सरकारी व्यवस्था में किस कमी की ओर लेखक ने संकेत किया है?

1 गाँव से जुड़ी समस्याओं के निदान मे ग्रामीण की भूमिका को नकारना

2 योजनाएँ ठीक से न बनाना

3 आधुनिक जानकारी का अभाव

4 ज़मीन से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान न देना

Ans. 1 गाँव से जुड़ी समस्याओं के निदान मे ग्रामीणो की भूमिका को नकारना

सरकार ने बहुत सारे कार्य किए हैं परंतु करोंड़ों लोगों को कार्य में प्रेरित नहीं किया जा सका है।

सरकार ग्रामीण व्यवस्था को तो सुधारना चाहती है लेकिन सुधार की इस प्रक्रिया ग्रामीण लोगों को ही शामिल नहीं किया जाता, उनके सुझाव नहीं लिए जाते |

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

(ड़) "झकझोर कर जागृत करना" का भाव गद्यांश के अनुसार होगा

1 नींद से जगाना

2 सोने न देना

3 जिम्मेदारी निभाना

4 ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत करना

Ans. 4 ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत करना

लोगों में अपनी पहल से जिम्मेदारी उठाने और निभाने का संस्कार विकसित करना | किसी भी देश को महान् बनाते हैं उसमें रहने वाले लोग।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

More Question:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए

राष्ट्रभाषा होने के लिए किसी भाषा में कुछ विशेषताएँ होना अनिवार्य होती

हैं। सर्वप्रथम गुण उस भाषा की व्यापकता है। जो भाषा देश के सर्वाधिक जनों और

सर्वाधिक क्षेत्र में बोली और समझी जाती हो वही राष्ट्रभाषा पद की अधिकारिणी होती

है। भाषा की समद्धता उसकी दूसरी विशेषता है, उस भाषा का शब्द समुदाय

ज्ञान-विज्ञान की सभी उपलब्धियों को व्यक्त करने की क्षमत� रखता हो। धर्म, दर्शन,

विज्ञान, सामाजिक परिवर्तन, अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य आदि सभी कुछ उस भाषा द्वारा

जनसाधारण तक पहुंचाया जा सके। तीसरी विशेषता उसकी सरलता है। अन्य

भाषा-भाषी उसे बिना कठिनाई के सीख सकें। उस भाषा की लिपि भी सरल और

वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित हो तथा उस भाषा में निरन्तर विकसित होने की सामर्थ्य

हो।

उपर्युक्त विशेषताओं के परिप्रेक्ष्य में विचार करने पर समस्त भारतीय

भाषाओं में हिन्दी ही राष्ट्रभाषा की अधिकतम योग्यता रखती है। देश की

अधिसंख्यक जनता द्वारा वह बोली एवं समझी जाती है। ज्ञान विज्ञान के विविध

विषयों पर उसमें साहित्य निर्माण हुआ है और हो रहा है। तकनीकी और परिभाषिक

शब्दावली के लिए जहाँ उसे संस्कृत को समृद्ध शब्द-भण्डार प्राप्त है। वहीं उसकी

पाचन शक्ति भी उदार है। उसकी लिपि पूर्ण वैज्ञानिक है। इस प्रकार हिन्दी ने स्वयं

को राष्ट्र भाषा का उत्तरदायित्व संभालने के लिए गम्भीरता से तैयार किया है।

(1) प्रस्तुत गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।

(2) भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा राष्ट्र भाषा होने की अधिकतम योग्यता रखती

है और क्यों?

3) किसी भाषा के राष्ट्र भाषा होने के लिए उसमें सबसे अधिक किस गुण का होना

आवश्यक है?​

https://brainly.in/question/15119227

Similar questions