Hindi, asked by vidushikumari115, 8 months ago

. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : देखिए न , भारतवासियों को अफ्रीका में क्या दुर्दशा हो रही है ? क्यों अमेरिका में उन्हें घुसने नहीं दिया जाता ? बेचारे शराब नहीं पीते , चार पैसे कुसमय के लिए बचाकर रखते हैं , जो तोड़कर काम करते हैं , किसी से लड़ाई - झगड़ा नहीं करते हैं । अगर वे भी ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख जाते , तो शायद सभ्य कहलाने लगते । जापान की मिसाल सामने है । एक ही विजय ने उसे संसार की सभ्य जातियों में गण्य बना दिया ।लेकिन गधे का एक छोटा भाई और भी है , जो उससे कम ही गधा है , और वह है ' बैल ' जिस अर्थ में हम गधे का प्रयोग करते हैं , कुछ उसी से मिलते जुलते अर्थ में ' बछिया के साऊ ' का प्रयोग है । ( क ) भारतवासियों को अमेरिका में क्यों घुसने नहीं दिया जाता था ? ( ख ) इस गद्यांश में किस देश की मिसाल दी गई है और क्यों ? ( ग ) ' बछिया का ताऊ ' किसे कहा जाता है और क्यों ?​

Answers

Answered by taeGirl7
2

Answer:

क- भारतवासियों के अत्यधिक सरल स्वभाव के कारण उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है। उन्हें यह कहकर अमेरिका में घुसने नहीं दिया जाता है कि उनके निम्न रहन-सहन के कारण वे जीवन के आदर्श को नीचे गिराते हैं।

ख- जापान की मिसाल दी गई है। क्योंकि एक ही विजय ने उसे संसार की सभ्य जातियों में गण्य बना दिया।

ग-‘बछिया का ताऊ' बैल को कहा जाता है।

Hope it helps.. ^^

Answered by nautiyalanita33
0

Answer:

भारत वासियों की अफ्रीका या अमेरिका में दुर्दशा इसलिए खराब हो गई थी क्योंकि वे अपने उनकी तरह नहीं थे वह शराब नहीं पीते थे चार पैसे कुसमय के लिए बचा कर रखते हैं जी तोड़कर काम करते हैं किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करते चार बातें सुनकर गम खा जाते हैं फिर भी बदनाम है वह भारतवासियों को मूर्ख समझते थे

इस गद्यांश में जापान देश की मिसाल दी गई है

Similar questions