निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : देखिए न , भारतवासियों को अफ्रीका में क्या दुर्दशा हो रही है ? क्यों अमेरिका में उन्हें घुसने नहीं दिया जाता ? बेचारे शराब नहीं पीते , चार पैसे कुसमय के लिए बचाकर रखते हैं , जो तोड़कर काम करते हैं , किसी से लड़ाई - झगड़ा नहीं करते हैं । अगर वे भी ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख जाते , तो शायद सभ्य कहलाने लगते । जापान की मिसाल सामने है । एक ही विजय ने उसे संसार की सभ्य जातियों में गण्य बना दिया ।लेकिन गधे का एक छोटा भाई और भी है , जो उससे कम ही गधा है , और वह है ' बैल ' जिस अर्थ में हम गधे का प्रयोग करते हैं , कुछ उसी से मिलते जुलते अर्थ में ' बछिया के साऊ ' का प्रयोग है । ( क ) भारतवासियों को अमेरिका में क्यों घुसने नहीं दिया जाता था ? ( ख ) इस गद्यांश में किस देश की मिसाल दी गई है और क्यों ? ( ग ) ' बछिया का ताऊ ' किसे कहा जाता है और क्यों ?
Answers
Answered by
0
Explanation:
पहले वाले का उत्तर है भारत के लोग काले लोगों में आते हैं इसलिए विदेशों में उन्हें जगह नहीं मिलती ऐसा एक अनुच्छेद से हमें समझ में आता है दूसरे वाले का उत्तर है अनुच्छेद की मिसाल जापान है जिसने एक युद्ध में अपनी विजय हासिल की और संसार में ganyaलोगों में जाने जाने लगा
Similar questions