निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
राह कुर्बानियों की ना वीरान हो, 2+2+1
तुम सजाते ही रहना नहीं काफि़ले ,
फ़तेह का जश्न इस जश्न के बाद है,
जिंदगी मौत से मिल रही है गले ,
बांध लो अपने सर से कफ़न साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों|
1.कवि और कविता का क्या नाम है ?
2.मरने से पहले सैनिक अपने साथियों से क्या कहता है?
3.सर से कफ़न बांधने का तात्पर्य स्पष्ट कीजिए?
Answers
Answered by
0
1. कवि और कविता का क्या नाम है ?
➲ कवि का नाम ‘कैफी आजमी’ है, और कविता का नाम ‘कर चले हम फिदा’ है।
2. मरने से पहले सैनिक अपने साथियों से क्या कहता है?
➲ मरने से पहले सैनिक अपने साथियों कहता है कि मैने तो अपने कर्तव्य की पूर्ति कर दी। देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिये। अब ये देश तुम्हारे हवाले है, तुम्हे ही अब इसकी रक्षा करनी है।
3. सर से कफ़न बांधने का तात्पर्य स्पष्ट कीजिए?
➲ सर से कफन बांधने का अर्थ है, मौत से ना डरना और निर्भय होकर अपनी जान की परवाह न करते हुए युद्ध के मैदान में दुश्मन से मुकाबला करना।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions