Hindi, asked by 256116, 3 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए लालच तो आंखों वालों के भी अंधा कर देता है झूठे रंग दिखा कर हमसे सच में रंग ले लेते सागर का विश्वास मिले तो कुछ बूंदों करो ना क्या मन का संयम बना रहे तो फिर मिट्टी और सोना क्या मन की रंगत उड़ जाने पर खाली तन का क्या होगा धरती तो बैंक जाएगी पर नील गगन और का क्या होगा पहला क्वेश्चन उचित शीर्षक दीजिए दूसरा क्वेश्चन लालच आंखों वालों को भी अंधेरा कैसे कर देता है तीसरा मिट्टी और सोना इसके भेद कैसे समाप्त होगा चौथा मन की रंगत गगन का क्या होगा पंक्तियों का आशय स्पष्ट करिए पांचवा गगन शब्द का पर्यायवाची लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
0

गद्यांश पर आधारित पूछे गये प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार होंगे...

लालच तो आँखों वाले को भी अंधा कर देता है,

झूठे रंग दिखा कर हमसे सच्चे रंग ले लेता है,

सागर का विश्वास मिले तो कुछ बूंदों का रोना क्या,

मन का संयम बना रहे तो फिर माटी और सोना क्या,

मन की रंगत उड़ जाने पर खाली तन का क्या होगा,

धरती तो बंट जाएगी पर नील गगन का क्या होगा।

¿ उचित शीर्षक दीजिए।

➲ लालच बुरी बला

¿ लालच आंखों वालों को भी अंधेरा कैसे कर देता है ?

➲ लालच झूठी बात को भी सच की तरह प्रस्तुत करके आँखों वालों के सामने अंधेरा कर देता है।

¿ मिट्टी और सोना इसके भेद कैसे समाप्त होगा ?

➲ मिट्टी और सोना का भेद मन पर सयंम स्थापित करके होगा।

¿ मन की रंगत गगन का क्या होगा, पंक्तियों का आशय स्पष्ट करिए।

➲ इन पंक्तियों का आशय है, कि मन की रंगत यानि मन की विचार ही दूषित हो जायेंगे तो इस खाली तन का क्या महत्व, और अगर धरती का महत्व नही रहेगा तो आसमान का भी महत्व नही रहेगा।

¿ गगन शब्द का पर्यायवाची लिखिए​।

➲ गगन शब्द का पर्यायवाची इस प्रकार है....

गगन : आकाश, अम्बर, आसमान।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions