Hindi, asked by pandamayank5, 3 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए—(प्र. 1 से 5 तक)
सुख विश्वास से उत्पन्न होता है। सुख जड़ता से भी उत्पन्न होता है। पुराने जमाने के लोग सुखी इसलिए थे कि ईश्वर की सत्ता में उन्हें विश्वास था। उस जमाने के नमूने आज भी हैं, मगर वे महानगरों में कम मिलते हैं। उनका जमघट गाँवों, कस्बों या छोटे-छोटे नगरों में है। इनके बहुत अधिक असंतुष्ट न होने का कारण यह है कि जो चीज़ उनके बस में नहीं है, उसे वे अदृश्य की इच्छा पर छोड़कर निश्चित हो जाते हैं। इसी प्रकार सुखी वे लोग भी होते हैं, जो सच्चे अर्थों में जड़तावादी हैं, क्योंकि उनकी आत्मा पर कठखोदी चिड़िया चोंच नहीं मारा करती, किंतु जो न जड़ता को स्वीकार करता है, न ईश्वर के अस्तित्व को तथा जो पूरे मन से न तो जड़ता का त्याग करता है और न ईश्वर के अस्तित्व का, असली वेदना उसी संदेहवादी मनुष्य की वेदना है। पश्चिम का आधुनिक बोध इसी पीड़ा से ग्रस्त है। वह न तो मनुष्य भैंस की तरह खा-पीकर संतुष्ट रह सकता है न अदृश्य का अवलंब लेकर चिंतामुक्त हो सकता है। इस अभागे मनुष्य के हाथ में न तो लोक रह गया है, न परलोक। लोक इसलिए नहीं कि वह भैंस बनकर जीने को तैयार नहीं है और परलोक इसलिए नहीं कि विज्ञान उसका समर्थन नहीं करता। निदान, संदेहवाद के झटके खाता हुआ यह आदमी दिन-रात व्याकुल रहता है और रह-रहकर आत्महत्या की कल्पना करके अपनी व्याकुलता का रेचन करता रहता है।

(क) सुख किनसे उत्पन्न होता है--------------------------------?Immersive Reader

विश्वास

(ii) जड़ता

(iii) (क) व (ख)

(iv) कोई नहीं
2.गाँवों में लोग असंतुष्ट नहीं हैं क्योंकि--------------------?

वे अदृश्य पर अपनी चिंता छोड़ देते हैं।

(ii) उनके पास सभी सुविधाएँ हैं।

(iii) वे शक्तिशाली हैं।

(iv) कोई नहीं।
3.सुखी वे होते हैं जो------------------------------------?

जड़ता को स्वीकार नहीं करते

(ii) ईश्वर के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करते

(iii) (क) व (ख)

(iv) कोई नहीं
4.पश्चिम का आधुनिक बोध किससे पीड़ित -----------------है?

संदेहवादी दृष्टि

(ii) आस्तिकवाद

(iii) अस्तित्ववाद:

(iv) कोई नहीं
5.चिंतामुक्त शब्द का सही समास विग्रह है?

मुक्त रूपी चिंता

रूपी मुक्त चिंता

चिंता से मुक्त

मुक्त से चिंता
6.‘यह आदमी दिन-रात व्याकुल रहता है और रह-रहकर आत्महत्या की कल्पना करके अपनी व्याकुलता का रेचन करता रहता है। प्रयुक्त वाक्य है?

1सरल वाक्य

(ii) मिश्र वाक्य

(iii) सयुंक्त वाक्य

(iv) कोई नहीं
7.प्रातः जल्दी उठो और एक घंटे नियमित रूप से व्यायाम करो। प्रयुक्त वाक्य है?

A. सरल वाक्य

B.सयुंक्त वाक्य

C. मिश्र वाक्य

(d) कोई नहीं
8.वाक्य में दो या दो से अधिक स्वतंत्र वाक्य योजक चिह्नों के द्वारा जुड़े रहते हैं | जैसे किन्तु,परन्तु, और,तथा,इसलिए,या,अथवा,अन्यथा,इत्यादि को कहते है?

A. सरल वाक्य

B. मिश्र वाक्य

C. सयुंक्त वाक्य

(d) कोई नहीं
9.जिस वाक्य में जो,जब,तब,जहाँ,वहाँ,कि,अगर,जैसे-वैसे, यदि इत्यादि शब्द आते है तो उस वाक्य को क्या कहते है?

A. मिश्रवाक्य

B. सरलवाक्य

C. संयुक्त वाक्य

(d) कोई नहीं
10.मज़दूरी पाते ही मज़दूर घर चला गया।-----------------------वाक्य कहलाता है?

A. सरलवाक्य

B. वाक्य रूपांतरण

C. शब्द रूपांतरण

(d) कोई नहीं
11.धनवान होने पर भी हमें (दयालु) बने रहना चाहिए। वाक्य में कोष्टक में बंद शब्द पदबंध का प्रकार है?

सर्वनाम

B. संज्ञा पदबंध

C. विशेषण

(d) कोई नहीं
12.(महात्मा जी) आए वैसे ही भीड़ उनके स्वागत में कड़ी हो गई I वाक्य में कोष्टक में बंद शब्द पदबंध का प्रकार है?

A. संज्ञापदबंध

B. सर्वनामपदबंध

C. दोनों ही सही

(d) कोई नहीं
13.एकदंत शब्द का सही समास विग्रह पद है?

एक ही दंत

B. एक है दांत जिसका-गणेश

C. एक सौ दांत है जिसकी -गणेश पत्नी

D A और C
14.चरण रूपी कमल का समस्त पद --------------------------है?

कमल चरण

B. चरणकमल

C.कर्मधारय समास

(d) कोई नहीं
15.पुलिस की आँखों में धूल झोंककर चोर भाग गयाI इस वाक्य में उपयुक्त मुहावरा है ?
A. आटा झोंकना

B. आँखों में धूल झोंकना

C. A और B दोनों सही

D. कोई नहीं
16.नजर रखना मुहावरे का सही अर्थ है?

पुलिस चोरों पर नजर रखती है I

B. पुलिस नज़रों से भगा देती है I

C. चोर पुलिस पर नजर रखती है I

(d) कोई नहीं
17.भारतीय विद्या भवन अबुधाबी विद्यालय के चेअरमैन (संथापक) है?

प्रशांत भूषण

श्रीरामचंद्रन

श्रीरामचंद्रन मैनन

सूरज रामचंद्रन मैनन
18.भारत देश किस राजा के नाम से पड़ा था ?

भारतेंदु

भर्तहरि

भरत

सभी
19.कारक चिन्ह किस समास के द्योतक चिन्ह है?

कर्मधारय

तत्पुरुष

द्विगु

बहुव्रीहि
20.'प्राणनाथ' शब्द में कौनसा समास है?Immersive Reader

द्वंद्व

अव्ययीभाव

तत्पुपुरुष

कर्मधारय

Answers

Answered by Anonymous
1

(क) सुख किनसे उत्पन्न होता है--------------------------------?Immersive Reader

=विश्वास

2.गाँवों में लोग असंतुष्ट नहीं हैं क्योंकि--------------------?

=वे अदृश्य पर अपनी चिंता छोड़ देते हैं।

3.सुखी वे होते हैं जो------------------------------------?

=(iv) कोई नहीं

Answered by ashok2013
0

Answer:

1. iii

2. i

3. i

4. iii

5. ii

Attachments:
Similar questions