निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
।
पर उस जादू की जकड़ से बचने का एक सीधा-सा उपाय है। वह यह कि बाजार जाओ
तो खाली मन न हो। मन खाली हो, तब बाजार न जाओ। कहते हैं लू में जाना हो तो
पानी पीकर जाना चाहिए। पानी भीतर हो, लू का लूपन व्यर्थ हो जाता है। मन लक्ष्य में
भरा हो तो बाज़ार भी फैला-का-फैला ही रह जाएगा। तब वह घाव बिल्कुल नहीं दे
सकेगा, बल्कि कुछ आनंद ही देगा। तब बाजार तुमसे कृतार्थ होगा, क्योंकि तुम कुछ-
न-कुछ सच्चा लाभ उसे दोगे। बाजार की असली कृतार्थता है आवश्यकता के समय
काम आना
(क) बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है ?
(ख) मन में लक्ष्य भरने का आशय स्पष्ट करके लिखिए।
(ग) जादू की जकड़ द्वारा लेखक क्या कहना चाहता है ? लिखिए।
Answers
Answered by
18
Answer:
क=बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय यह है कि बाजार जाओ तो खाली मन ना हो । मन खाली हो, तब बाजार ना जाओ, कहते हैं लू में जाना हो तो पानी पी कर जाना।
क =मन में लक्ष्य भरने का आशय यह है कि बाजार भी फैला का फैला ही रह जाएगा।
ग=जादू की जकड़ द्वारा लेखक कहना चाहते हैं कि बाजार की असली कृतज्ञता आवश्यकता के समय काम आना है।
Similar questions