Hindi, asked by mythreya4565, 1 day ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिएनहीं साब । वो लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में पागल है पागल। वो देखो, वो आ रहा है। आप उसी से बात कर लो । फ़ोटो-वोटो छपवा दो उसका कहीं । हालदार साहब को पानवाले द्वारा एक देशभक्त का इस तरह मज़ाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा। मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए। एक बेहद बूढ़ा मरियल-सा लँगड़ा आदमी सिर पर गांधी टोपी और आँखों पर काला चश्मा लगाए एक छोटी-सी संदूकची और दूसरे हाथ में एक बॉस पर टेंगे बहुत-से चश्मे लिए अभी-अभी एक गली से निकला था और अब एक बंद दुकान के सहारे अपना बॉस टिका रहा था तो इस बेचारे की दुकान भी नहीं । फेरी लगाता है। हालदार साहब चक्कर में पड़ गए। पूछना चाहते थे, इसे कैप्टन क्यों कहते हैं ? क्या यही इसका वास्तविक नाम है ? लेकिन पानवाले ने साफ़ बता दिया था कि अब वह इस बारे में और बात करने को तैयार नहीं।प्रस्तुत गद्यांश में देशभक्त किसे कहा गया है ?(क) हालदार साहब को ।(ख) कैप्टन चश्मेवाले को ।(ग) सामान्य आदमी को(घ) लेखक को |

Answers

Answered by bhatiamona
0

प्रस्तुत गद्यांश में देशभक्त किसे कहा गया है ? (क) हालदार साहब को । (ख) कैप्टन चश्मेवाले को । (ग) सामान्य आदमी को (घ) लेखक को |

इसका सही जवाब है :

(ख) कैप्टन चश्मेवाले को

व्याख्या :

प्रस्तुत गद्यांश में देशभक्त कैप्टन चश्मेवाले को कहा गया है | कैप्टन की एक चश्मे की एक छोटी से दुकान थी | उसके अंदर देश के प्रति भावना बहुत भावना थी | वह शारीरिक रूप से कमज़ोर था इसलिए वह फोज में नहीं जा सका | वह एक सच्चा देश भक्त था |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/48564426

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए

Similar questions