Hindi, asked by bashasabeer, 3 months ago


निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए
मुझे स्वयं ज्ञात नहीं कि कब नीलकंट ने अपने आपको चिड़ियाघर के निवासी जीव-जंतुओं का
सेनापति और संरक्षक नियुक्त कर लिया। सवेरे ही वह सब खरगोश, कबूतर आदि की सेना एकत्र
कर उस ओर ले जाता जहाँ दाना दिया जाता है और घूम-घूमकर मानो सबकी रखवाली करता
रहता । किसी ने कुछ गड़बड़ की और वह अपने तीखे चंचु-प्रहार से उसे दंड देने दौड़ा । खरगोश
के छोटे बच्चों को वह चोंच से उनके कान पकड़कर ऊपर उठा लेता था और जब तक वे आर्त-
क्रंदन न करने लगते उन्हें अधर में लटकाए रखता । कभी-कभी उसकी पैनी चोंच से खरगोश के
बच्चों का कर्णवेध संस्कार हो जाता था, पर वे फिर कभी उसे क्रोधित होने का अवसर न देते थे
दंडविधान के समान ही उन जीव-जंतुओं के प्रति उसका प्रेम भी असाधारण था।
प्रश्न:
(1) नीलकंठ ने स्वयं को क्या नियुक्त कर लिया था?
(2) नीलकंठ अपने पक्षियों की सेना कहाँ ले जाता था?
(3) नीलकंठ खरगोश के बच्चों के कान चोंच से पकड़कर दंडित क्यों करता था?
(4) किनके प्रति नीलकट का प्रेम असाधारण था?
(5) उपर्युक्त गद्यांश के लेखिका का नाम क्या है?​

Answers

Answered by gy5825688
0

Explanation:

नीलकंठ ने श्याम को क्या नुक्ती कर लिया था

Similar questions