निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए : प्राकृतिक सृष्टि में जो कुछ देखा जाता है , किसी न किसी रूप में वह सभी उपयोग में आता है । ऐसी एक भी वस्तु नहीं है जिसमे उपादेयता का गुण वर्तमान न हो । यह है कि बहुत सी वस्तुओं के गुणों को हम अभी तक न जान सके हो पर हमारा जन बढ़ता जाता है , हम उनके गुण अधिकाधिक जानते जाते हैं । प्राकृतिक पदार्थों में उपयोगिता के अतिरिक्त् एक और भी गुण पाया जाता है । यह उनका सौन्दर्य है । फल - फूलों , पशु - पक्षियों को पतंगों , नदी - काली , नक्षत्र - तारों आदि सभी में हम न किसी प्रकार का सौन्दर्य पाते हैं । इसका यह तात्पर्य नहीं है कि संसार में अनुपयोगिता और कुरुपता का अस्तित्व ही नहीं । उपयोगिता और अनुपयोगिता , सुपता और कुरुपता सापेक्षिक गुण है । एक के अस्तित्व से ही दूसरे का प्रकट होता है । एक के बिना दूसरे गुण का भाव ही मन में उत्पन्न नहीं हो सकता । पर साधारणतः जहाँ तक मनुष्य की सामान्य बुद्धि जाती है , प्रकृति में उपयोगिता और सुन्दरता चारों और दृष्टिगोचर होती हैं । 1 ) प्राकृतिक पदार्थों की विशेषता क्या है ? 2 ) उपयोगिता के अतिरिक्त प्राकृतिक वस्तुओं में सा गुण पाया जाता है ? 3 ) सापेक्षिक गुण क्या है ? 4 ) मनुष्य की सामान्य बुद्धि को साधारणतः क्या दीख पड़ती है ? 5 ) अंश के लिए उचित शीर्षक दीजिए ।
Answers
Answered by
0
Answer:
1.प्राकृतिक पदार्थों की विशेषता क्या है ?
प्राकृतिक पदार्थों में उपयोगिता के अतिरिक्त् एक और भी गुण पाया जाता है ।
2 ) उपयोगिता के अतिरिक्त प्राकृतिक वस्तुओं में सा गुण पाया जाता है ?
प्राकृतिक पदार्थों में उपयोगिता के अतिरिक्त् एक और भी गुण पाया जाता है ।
3 ) सापेक्षिक गुण क्या है ?
मनुष्य की सामान्य बुद्धि जाती है , प्रकृति में उपयोगिता और सुन्दरता चारों और दृष्टिगोचर होती हैं ।
4 ) मनुष्य की सामान्य बुद्धि को साधारणतः क्या दीख पड़ती है ?
मनुष्य की सामान्य बुद्धि जाती है , प्रकृति में उपयोगिता और सुन्दरता चारों और दृष्टिगोचर होती हैं ।
5 ) अंश के लिए उचित शीर्षक दीजिए ।
that I don't know
Similar questions