Math, asked by khushi4373, 9 months ago


निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है फिर भी हमारे देश में अशिक्षित प्रौढ़ों की संख्या करोड़ों में है।
समस्याओं से जूझ रहे हैं। 'प्रौढ़ शिक्षा योजना' इनको शिक्षित नागरिक बनाने की दिशा में क्रियाशील
ताकने की प्रवृत्ति समाप्त होगी। स्वास्थ्य, सफ़ाई, उन्नति, कृषि तथा आपसी सद्भावना के प्रति प्रौढ़
शिक्षा इनको जागरूक बना सकती है। इससे इनकी मेहनत की कमाई डॉक्टरों की जेबों में जाने से
लोग नए ढंग से देखने, सुनने और
गया
जरी
और बिजली की बत्ती से भी अपरिचित, ये हमारे देशवासी अशिक्षा के कारण बहुत-सी

)
है। इस योजना से गाँवों में एक सीमा तक आत्मनिर्भरता आएगी। हर बात के लिए शहरों की ओर
और कचहरियों में लुटने से बचेगी। सबसे बड़ा लाभ तो प्रौढ़ शिक्षा द्वारा यह होगा कि करोड़ों
की उन्नति चंद नगरों को जगमग कर देने से नहीं होगी, उसकी सच्ची उन्नति का पैमाना तो यही
ग्राम-समुदाय है।
(क) हमारा मौलिक अधिकार क्या है?
(ख) प्रौढ़ शिक्षा से क्या लाभ हो सकते हैं?
(ग) देश की सच्ची उन्नति क्या होगी?
(घ) गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।​

Answers

Answered by nitinsingh34753
1

Answer:

1-7 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक बच्चों को शिक्षा ग्रहण करना उनका मौलिक अधिकार है।

2-प्रौढ़ शिक्षा से अलग है कि जिन्होंने अपने बचपन में शिक्षा नहीं ग्रहण की हुआ अब शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और एक शिक्षित नागरिक बन सकते हैं तथा वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

3-देश की सच्ची उन्नति तब होगी जब देश का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित तथा आत्मनिर्भर होगा।

4-गद्यांश का उचित शीर्षक शिक्षा का महत्व होगा।

please........ please.........please mark me as brainlist...................

Similar questions