Hindi, asked by kashish1619, 9 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे लिखे गए प्रश्न के उत्तर दीजिए: ग्राम-समस्याओं का निराकरण केवल मस्तिष्क बल या बुद्धि-बल से नहीं हो सकता l उसके लिए वास्तविक प्रत्यक्ष अनुभव की आवश्यकता है l यह अनुभव दूर से नहीं हो सकता, लिखित विवरणों और आंकड़ों से भी नहीं, पूछताछ या जांच-पड़ताल और दौरा करने से भी नहीं । कारण, विभिन्न प्रांतों के गाँवों की विभिन्न समस्याएं हैं । कुछ समस्याओं में समानता है और कुछ में विषमता भी । बहुत संभव है कि एक जिले के गांवों के साथ जो जटिल समस्याएं लगी हुई हैं , वे दूसरे जिले के गांवों के साथ न हो । पर अधिकांश गांव ,कम से कम 80% गांव- सारे देश में ऐसे ही हैं, जिनकी समस्याएं और आवश्यकताएं बहुत कुछ एक सी हैं । जब तक उनकी पूर्ति के प्रयत्न न होंगे ,गाँवों की दुर्दशा बनी रहेगी और पूर्ति तभी होगी जब गांवों में कुछ दिन रहकर वहां की आवश्यकताएं समझ ली जाएंगी । प्रश्न क) ग्राम की समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए प्रत्यक्ष अनुभव क्यों आवश्यक है?

1 point

आंकड़े पाने के लिए

लिखित विवरण जानने के लिए

समस्याओं को महसूस करने के लिए

जांच पड़ताल करने के लिए

ख) प्रत्यक्ष अनुभव किस प्रकार पाया जा सकता है?

1 point

बुद्धि बल से

जांच पड़ताल से

समस्याएं निराकरण से

गांव में कुछ दिन रहकर

ग) गांव की दुर्दशा कब तक बनी रहेगी?

1 point

जब तक प्रत्यक्ष अनुभव नहीं होगा

समस्याओं का निदान नहीं होगा

समानता नहीं होगी

सही आंकड़े प्राप्त नहीं होंगे

घ) ' अनुभव ' शब्द में कौन सा उपसर्ग सही है-

1 point



अन्

अनु



ड़) इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक है- *

1 point

ग्रामीण समस्याएं

गांव की दुर्दशा

मस्तिष्क बल

प्रत्यक्ष अनुभव​

Answers

Answered by MEGAVARTHINI
0

Answer:

පට්ට පට පට ගාල පොටෝ එකක් නෑ කියල හිතනව ඇති මේක දාන්න තිබ්බේ අර මම කිව්ව වගේ දෙයක් කරන්න පුළුවන් කියලත් ඔප්පු කරල තියෙන්නෙ කියලා මට හිතෙනවා වෙලාවකට පස්සේ අඩි පාර නම් ගොඩක් හොදයි කියලා හිතෙනවා වෙලාවකට පස්සෙ ගේ ඇතුලට ඇතුළු වුනාට අ පේ කට්ටිය සිංහල ලිපි ලියාගන්න බැරිව ලත වෙයි මෙයද හැඳින්විය හැකි ගමට යන්න එපා කියල මම ප්‍රර්ථනා කරනවා නම් ගොඩක් හොදයි කියලා හිතෙනවා වෙලාවකට පස්සෙ ගේ ඇතුලට ඇතුළු වුනාට අ පේ කට්ටිය සිංහල ලිපි ලියාගන්න බැරිව ලත වෙයි මෙයද ජීවිතය අප වෙනුවෙන් අප නමින් හෙළන්නට හෙටටත් කඳුළක් සලන්නට

Answered by Sivatharun
0

my sweet lovely sister thank you very much and please mark me as brainest

my sweet lovely sister please mark me as brainest

Similar questions