Hindi, asked by officiallove2730, 10 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर दें।
सुबह सूर्योदय से पहले ही मैंने घोंसले में झाँका तो पाया कि चिड़िया माँ
घोंसले में नहीं थी। तीन बच्चे पंख फड़फड़ा कर फुर्र- फुर्र उड़ने की
सूचना दे रहे थे। दोपहर तक तीनों उड़ भी गए थे- मुक्त जीवन जीने के
लिए। अब घोंसले में केवल एक ही बच्चा रह गया था। छोटा होने के
कारण शायद उड़ नहीं पाया था । रात - भर मैं चैन की नींद नहीं सो पाई
क्योंकि आज उसकी माँ भी उसके पास नहीं थी ।आज रविवार था,
सभी घर पर थे । आज चिड़िया का बच्चा घोंसले से बाहर आकर कभी
घोंसले के ऊपर बैठता तो कभी पत्तों पर । शायद आज यह भी उड़ने की
चाह में फुदक रहा था । इसी बीच उसकी माँ को उसके पास बैठा देख
मन गद्गद् हो गया । मैंने कैमरे से चिड़िया के बच्चे के बहुत से चित्र लिए
। मेरा बेटा और बेटी प्यार दुलार में बच्चे को अपने स्टडी रूम में ले आए
और खेलते रहे । फिर बाहर घोंसले में छोड़ आए । अब हम सभी अपने
अपने कार्यों में व्यस्त हो गए । दो घंटे बाद घोंसला खाली था , बच्चा
उड़ गया था- स्वच्छंद जीवन की चाह में । मैं बहुत उदास थी। तभी मेरे
हाथों का स्पर्श करते हुए मेरी बेटी बोली , " माँ कोई बात वो चिड़िया का
बच्चा उड़ गया तो क्या मैं हूँ न......आपकी नन्ही सी चिड़िया।"

-​

Answers

Answered by payasiparul
0

Answer:

where is questions

tell

Similar questions