निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर दें।
सुबह सूर्योदय से पहले ही मैंने घोंसले में झाँका तो पाया कि चिड़िया माँ
घोंसले में नहीं थी। तीन बच्चे पंख फड़फड़ा कर फुर्र- फुर्र उड़ने की
सूचना दे रहे थे। दोपहर तक तीनों उड़ भी गए थे- मुक्त जीवन जीने के
लिए। अब घोंसले में केवल एक ही बच्चा रह गया था। छोटा होने के
कारण शायद उड़ नहीं पाया था । रात - भर मैं चैन की नींद नहीं सो पाई
क्योंकि आज उसकी माँ भी उसके पास नहीं थी ।आज रविवार था,
सभी घर पर थे । आज चिड़िया का बच्चा घोंसले से बाहर आकर कभी
घोंसले के ऊपर बैठता तो कभी पत्तों पर । शायद आज यह भी उड़ने की
चाह में फुदक रहा था । इसी बीच उसकी माँ को उसके पास बैठा देख
मन गद्गद् हो गया । मैंने कैमरे से चिड़िया के बच्चे के बहुत से चित्र लिए
। मेरा बेटा और बेटी प्यार दुलार में बच्चे को अपने स्टडी रूम में ले आए
और खेलते रहे । फिर बाहर घोंसले में छोड़ आए । अब हम सभी अपने
अपने कार्यों में व्यस्त हो गए । दो घंटे बाद घोंसला खाली था , बच्चा
उड़ गया था- स्वच्छंद जीवन की चाह में । मैं बहुत उदास थी। तभी मेरे
हाथों का स्पर्श करते हुए मेरी बेटी बोली , " माँ कोई बात वो चिड़िया का
बच्चा उड़ गया तो क्या मैं हूँ न......आपकी नन्ही सी चिड़िया।"
।
-
Answers
Answered by
0
Answer:
where is questions
tell
Similar questions