India Languages, asked by Arnav1906, 11 months ago

निम्नलिखित गद्यांश का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए—
संस्कृतवाङ्मयस्यादिकविः महामुनिः वाल्मीकिरिति सर्वैः विद्वद्भिः स्वीक्रियते । महामुनिन रम्यारामायणी-कथा स्वरचिते काव्यग्रन्थे निबद्धा । भगवतो रामस्य चरितमस्माकं देशस्य संस्कृतेश्च प्राणभूतं तिष्ठति । वस्तुतस्तु, महामुनेः वाल्मीकेरेवैतन्माहात्म्यमस्ति । यत्तेन रामस्य लोककल्याणकारकं रम्यादर्शभूतं रूपं जनानां समक्षमुस्थापितम् । वयं च तेन रामं ज्ञातुंत अभूम ।

Answers

Answered by Ambika7106
0

Answer:

sorry I don't understand Sanskrit

Answered by coolthakursaini36
1

संस्कृत साहित्य के आदि कवि महामुनि बाल्मीकि जी हैं यह सभी विद्वानों द्वारा स्वीकार किया जाता है। महामुनि के द्वारा रमणीय रामायण कथा अपने द्वारा रचित काव्य ग्रंथ में कलमबद्ध की गई। भगवान श्रीराम का चरित्र और हमारे देश की संस्कृति आत्मा की तरह इस काव्य में है। वास्तव में महामुनि बाल्मीकि की ही यह महानता है कि उनके द्वारा  राम के लोक कल्याणकारी रमणीय आदर्श रूप को लोगों के सामने उपस्थित किया। जिससे हम सभी राम के यथार्थ रूप को जानने में सक्षम हुए।

Similar questions