Hindi, asked by priya362895, 7 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़ो और प्रश्नों के उत्तर दीजिए --
एक बार रेलवे स्टेशन पर टिकट लेते हुए गलती से मैंने 10 की बजा ₹100 का नोट दिया और मैं जल्दी-जल्दी गाड़ी में आकर बैठ गया थोड़ी देर में टिकट बाबू उन दिनों के सेकंड क्लास के डिब्बे में हर आदमी का चेहरा पहचानते हुए उपस्थित हुआ उसने मुझे पहचान लिया और बड़ी विनम्रता के साथ मेरे हाथ में ₹90 रख दिया और बोला यह बहुत गलती हो गई थी आपने भी नहीं देखा मैंने भी नहीं देखा उसके उसके चेहरे पर विचित्र संतोष की गरिमा थी मैं चकित रह गया।कैसे कहूं कि दुनिया में सच्चाई और ईमानदारी लुप्त हो गई है वैसी अन्य आवश्यक घटनाएं भी हुई हैं परंतु यह घटना थी और वंचना की अनेक घटनाओं की अधिक शक्तिशाली है।एक बार मैं बस में यात्रा कर रहा था मेरे साथ मेरी पत्नी और 3 बच्चे भी थी बस में कुछ खराबी थी रुक-रुक कर चल दी थी गंतव्य से कोई 8 किलोमीटर पहले ही एक निर्जन सुनसान स्थान में बसने जवाब दे दिया साथ में कोई 10:00 बजे होंगे बस में यात्री घबरा गए कंडक्टर उतर गया और एक साइकिल लेकर चलता बना लोगों को संदेह हो गया कि हमें धोखा दिया जा रहा है। बस में बैठे लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दी किसी ने कहा यहां डकैती होती है 2 दिन पहले इसी तरह एक बस को लूटा गया था परिवार सहित अकेला मैं ही था बच्चे पानी पानी चिल्ला रहे थे पानी का वहां कहीं ठिकाना न था ऊपर से आदमियों के डर समा गया था कुछ नौजवानों ने ड्राइवर को पकड़कर मारने पीटने का हिसाब बनाया ड्राइवर के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी लोगों ने उसे पकड़ लिया वह बड़े कथा ढंग से मेरी ओर देखने लगा और बोला हम लोग बस का कोई उपाय कर रहे हैं बताइए यह लोग मारेंगे डर तो मेरे मन में था पर उस की कतार मुद्रा देखकर मैंने यात्रियों को समझाया कि मारना ठीक नहीं है परंतु यात्री इतने घबरा गए कि मेरी बात सुनने को तैयार नहीं हुए कहने लगे इसकी बातों में मत आइए धोखा दे रहा है कंडक्टर को पहले ही डाकू को यहां भेज दिया है।

(क) लेखक लेखक को कम महसूस हुआ कि दुनिया हमसे सच्चाई और ईमानदारी लुप्त नहीं हुई है?

(ख) बस के खराब होते ही लोगों ने क्या-क्या बातें शुरू कर दी?

(ग) जब भी हमारे जीवन में कल कोई बुरी घटना होती है तब सबसे पहले हमारे मन में नकारात्मक विचार आते हैं। इस नकारात्मक विचारों पर विजय कैसे प्राप्त की जा सकती है?

(घ) क्या आप इस बात से सहमत हैं कि दुनिया से सच्चाई और ईमानदारी लुप्त हो गई है तर्क सहित उत्तर दीजिए?

( ड•) एक बस 8 किलोमीटर का सफर 10 मिनट में पूरा करती है तो 5 बस उसी समय को कितने समय में तय करेगी ?

(च ) लेखक अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रहा था। बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम है उनकी टिकट आधी लगेगी यदि एक व्यक्ति की टिकट का मूल्य ₹40 है तो लेखक ने कितनी टिकट ली और टिकट के लिए कितने रुपए खर्च किए?

plz anyone tell me answer

Answers

Answered by vijaychaudhari10673
0

Answer:

kha hai yhe batayho eethe na bada question

Answered by shailjamalviya4
0

Answer:

what is this itna big question

Similar questions