निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए : शिष्टाचार का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। यह जीवन का दर्पण है जिसमें हमारे व्यक्तित्व का स्वरूप दिखाई देता है । समाज में सभ्य बनकर रहने के लिए शिष्टाचार का नियम अवश्य जानना चाहिए । व्यक्ति अपने शिष्ट आचरण से सबका स्नेह और आदर पाता है । विनम्रता शिष्टाचार का सबसे पहला गुण है ।हमारी वाणी में और व्यवहार में विनम्रता होनी चाहिए । हमारे कर्म में भी विनम्रता होनी चाहिए । अपने यहॉं किसी के आने पर हमें उसका प्रसन्नता से स्वागत सत्कार करना चाहिए । शिष्टाचार का दूसरा विशेष गुण है दूसरों की निजी बातों में दखल न देना ।शिष्टता का तीसरा आधार अनुशासन का पालन है । हमको हर तरह के अनुशासनों का सामान्य ज्ञान होना ही चाहिए । अपने मन को संयम में रखना शिष्ट व्यवहार के लिए अत्यंत आवश्यक है । शिष्टाचार का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? * 1 point A . यह जीवन का दर्पण है जिसमें हमारे व्यक्तित्व का स्वरूप दिखाई देता है । B . समाज में सभ्य बनकर रहने केलिए शिष्टाचार बहुत ज़रूरी है । C . व्यक्ति अपने शिष्ट आचरण से सबका स्नेह और आदर पाता है । D. ये तीनों विकल्प सही है
Answers
Answered by
1
Answer:
D
Explanation:
A . यह जीवन का दर्पण है जिसमें हमारे व्यक्तित्व का स्वरूप दिखाई देता है । B . समाज में सभ्य बनकर रहने केलिए शिष्टाचार बहुत ज़रूरी है । C . व्यक्ति अपने शिष्ट आचरण से सबका स्नेह और आदर पाता है । D. ये तीनों विकल्प सही है
Similar questions