निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए : शिष्टाचार का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। यह जीवन का दर्पण है जिसमें हमारे व्यक्तित्व का स्वरूप दिखाई देता है । समाज में सभ्य बनकर रहने के लिए शिष्टाचार का नियम अवश्य जानना चाहिए । व्यक्ति अपने शिष्ट आचरण से सबका स्नेह और आदर पाता है । विनम्रता शिष्टाचार का सबसे पहला गुण है ।हमारी वाणी में और व्यवहार में विनम्रता होनी चाहिए । हमारे कर्म में भी विनम्रता होनी चाहिए । अपने यहॉं किसी के आने पर हमें उसका प्रसन्नता से स्वागत सत्कार करना चाहिए । शिष्टाचार का दूसरा विशेष गुण है दूसरों की निजी बातों में दखल न देना ।शिष्टता का तीसरा आधार अनुशासन का पालन है । हमको हर तरह के अनुशासनों का सामान्य ज्ञान होना ही चाहिए । अपने मन को संयम में रखना शिष्ट व्यवहार के लिए अत्यंत आवश्यक है । शिष्टाचार का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? A . यह जीवन का दर्पण है जिसमें हमारे व्यक्तित्व का स्वरूप दिखाई देता है l. B . समाज में सभ्य बनकर रहने केलिए शिष्टाचार बहुत ज़रूरी है । C . व्यक्ति अपने शिष्ट आचरण से सबका स्नेह और आदर पाता है l. d. ये तीनों विकल्प सही है ।
Answers
Answered by
1
Answer:
sorry I don't understand hindi
Answered by
1
Answer:
यह जीवन का दर्पण है जिसमें हमारे व्यक्तित्व का स्वरुप दिखाई देता है।,समाज में बैंकर रहने के लिए शिष्टाचार बहुत जरुरी है।और व्यक्ति अपने शिष्ट आचरण से सबका स्नेह और आदर पाता है ।
Similar questions
Environmental Sciences,
23 days ago
Math,
23 days ago
India Languages,
1 month ago
Geography,
1 month ago
English,
9 months ago
Biology,
9 months ago
Math,
9 months ago