Hindi, asked by samuraidude999, 9 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए l यदि हमारे पेड़ स्वस्थ हैं, तो निश्चित मानिए हम भी स्वस्थ हैं l हमें तो प्राणवायु उन्हीं से मिलती हैं l हम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं या उन्हें देते हैं और वे बदले में ऑक्सीजन देते हैं l जो हमारे जीवन की हर गतिविधि के लिए आवश्यक है l हमारे स्वास्थ्य का हर बिंदु ऑक्सीजन की उपलब्धता से अनुप्राणित है l भले ही यह बात हमें कल्पना लोक की लगती हो, लेकिन यह वैज्ञानिक प्रमाणिकता भी रखती है, इसमें संदेह करने की कोई गुंजाइश नहीं है l हम यदि आस -पास खड़े पेड़ों की रक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर उठा ले तो निश्चित मानिए हमने अपने स्वास्थ्य को लंबे समय तक स्वस्थ रखने की गारंटी प्राप्त कर ली है l पेड़ों की रक्षा में ही हमारे जीवन की सुरक्षा का राज़ छिपा है l कहा जाता है एक स्वस्थ मन हज़ारों सोने के सिंहासनों से कहीं अधिक मूल्यवान होता है, क्योंकि स्वस्थ मन ही स्वस्थ देश की रचना करने में समर्थ है l कुविचार वाले लोग अपना जीवन तो चला सकते है, लेकिन समाज और देश को नहीं चला सकते l करोड़ो परिवारों के सुनहरे भविष्य के बारे में वही चिंतन, मनन और सजन कर सकता है, जो व्यर्थ के लालच, लाभ व षडयंत्र से मुक़्त हो और जिस पर किसी भी प्रकार का कोई अनुचित दबाव न हो l Hi Sambhav, when you submit this form, the owner will be able to see your name and email address. 1.हमारा स्वास्थ्य किस पर निर्भर हैं? 1 Enter your answer 2.हमारे जीवन की हर गतिविधि के लिए क्या ज़रूरत है? 1 Enter your answer 3.हम अपने स्वास्थ्य को लंबे समय तक स्वस्थ रखने की गारंटी कैसे प्राप्त कर सकते है? 1 Enter your answer 4.हमारे जीवन की सुरक्षा का राज़ कहाँ छिपा हैं? 1 Enter your answer 5.स्वस्थ मन की तुलना किससे की गई है? 1 Enter your answer 6.स्वस्थ मन को क्यों मूल्यवान कहा गया है? 1 Enter your answer 7.कुविचार वाले लोगों की प्रवृत्ति किस प्रकार होती है? 1 Enter your answer 8.करोड़ों परिवार के सुनहरे भविष्य के लिए कौन चिंतन व मनन कर सकता है? 2 Enter your answer 9."वैज्ञानिक " शब्द में उपयुक्त मूल शब्द और प्रत्यय अलग कीजिए l 1 Enter your answer

Answers

Answered by Anonymous
10

Answer:

स्वास्थ्य सिर्फ बीमारियों की अनुपस्थिति का नाम नहीं है। हमें सर्वांगीण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होना बोहोत आवश्यक है। स्वास्थ्य का अर्थ विभिन्न लोगों के लिए अलग-अलग होता है। लेकिन अगर हम एक सार्वभौमिक दृष्टिकोण की बात करें तो अपने आपको स्वस्थ कहने का यह अर्थ होता है कि हम अपने जीवन में आनेवाली सभी सामाजिक, शारीरिक और भावनात्मक चुनौतियों का प्रबंधन करने में सफलतापूर्वक सक्षम हों। वैसे तो आज के समय मे अपने आपको स्वस्थ रखने के ढेर सारी आधुनिक तकनीक मौजूद हो चुकी हैं, लेकिन ये सारी उतनी अधिक कारगर नहीं हैं।

Answered by vk8091624
4

Answer:

hope it's help you

.....

...

Attachments:
Similar questions