निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए . सिने जगत के अनेक नायक-नायिकाओं, गीतकारों, कहानीकारों और निर्देशकों को हिन्दी के माध्यम से पहचान मिली है। यही कारण है कि गैर- हिन्दी भाषी कलाकार भी हिन्दी की ओर आए हैं। समय और समाज के उभरते सच को परदे पर पूरी अर्थवत्ता में धारण करने वाले ये लोग दिखावे के लिए भले ही अंग्रेजी के आग्रही हो, लेकिन बुनियादी और जमीनी हकीकत यही है कि इनकी पूँजी, इनकी प्रतिष्ठा का एकमात्र निमित हिन्दी ही है। लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कनों पर राज करने वाले ये सितारे फ़िल्म और भाषा के सबसे बड़े प्रतिनिधि हैं। 'छोटा परदा' ने आम जनता के घरों में अपना मुकाम बनाया, तो लगा हिन्दी आम भारतीय की जीवन-शैली बन गई। हमारे आदयग्रंथों, रामायण और महाभारत को जब हिन्दी में प्रस्तुत किया गया, तो सड़कों का कोलाहल सन्नाटे में बदल गया। 'बुनियाद और 'हम लोग से शुरू हुआ सोप ऑपेरा का दौर हो या सास-बहू धारावाहिकों का, ये सभी हिन्दी की रचनात्मकता और उर्वरता के प्रमाण हैं। कौन बनेगा करोड़पति से करोड़पति चाहे जो बने हों, पर सदी के महानायक की हिन्दी हर दिल की धड़कन और हर धड़कन की भाषा बन गई। सुर और संगीत की प्रतियोगिताओं में कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम जैसे गैर-हिन्दी क्षेत्रों के कलाकारों ने हिन्दी गीतों के माध्यम से पहचान बनाई। ज्ञान गंभीर 'डिस्कवरी चैनल हो या बच्चों को रिझाने-लुभाने वाला 'टॉम ऐंड जेरी' . इनकी हिन्दी उच्चारण की मिठास और गुणवत्ता अद्भुत, प्रभावी और ग्राहय है। धर्म-संस्कृति, कला-कौशल, ज्ञान-विज्ञान | - सभी कार्यक्रम हिन्दी की संप्रेषणीयता के प्रमाण हैं। I) गद्यांश के लिए एक उपयुक्त शीर्षक दीजिए ? II) गैर-हिन्दी भाषी कलाकारों के हिन्दी सिनेमा में आने का कोई एक कारण लिखिए। III) 'छोटा परदा से क्या तात्पर्य है ? इसका आम जन-जीवन की भाषा पर क्या प्रभाव पड़ा? IV) कुछ बहुप्रचलित और लोकप्रिय धारावाहिकों के उल्लेख से लेखक क्या सिद्ध करना चाहता है ? V) 'सदी का महानायक' से लेखक का संकेत किस फिल्मी सितारे की ओर है और लोगों पर इनका क्या असर हुआ ? Vl) फिल्म और टी वी ने हिंदी के प्रचार-प्रसार में क्या भूमिका | निभाई है ? संक्षेप में लिखिए। Vll) 'उच्चारण' और 'भारतीय शब्दों में निहित उपसर्ग और प्रत्यय को छांटकर लिखिए।
Answers
1) उपयुक्त शीर्षक : मनोरंजन और हिंदी
2) प्रतिष्ठा और अत्यधिक धन मिलने के कारण गैर हिंदी भाषी कलाकार हिंदी सिनेमा में आए I
3) छोटा पर्दा का तात्पर्य दूरदर्शन से है I इसके प्रभाव से आम जनजीवन में हिंदी भाषा का प्रसार हुआ l
4) कुछ बेहद चर्चित और लोकप्रिय धारावाहिकों का जिक्र कर लेखक यह साबित करना चाहता है कि इन धारावाहिकों की लोकप्रियता का कारण हिंदी ही थी।
5) लेखक अमिताभ बच्चन को 'सदी के महानायक' के रूप में संकेत करता है।
6) फिल्म और टीवी ने हिंदी को जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया। इससे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिला और हिंदी का अत्यधिक प्रसार हुआ l अंग्रेजी के अलावा अब हिंदी में भी बहुत अधिक काम आने लगे और लोगों को इससे हिंदी भाषा में रोजगार भी मिलने लगा l
7) उच्चारण - उपसर्ग : उत् तथा मूल शब्द : चारण
भारतीय' में 'ईय' प्रत्यय , 'भारत' मूल शब्द
For more questions
https://brainly.in/question/25843520
https://brainly.in/question/3195687
#SPJ1