Hindi, asked by vidhistarstudios, 6 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

मैं सोचता हूँ, स्त्रियों के पास एक महान शक्ति सोई पड़ी हुई है । दुनिया की आधी से बड़ी ताकत उनके पास है । आधी तो इसलिए कहता हूँ कि दुनिया में स्त्रियाँ आधी तो हैं ही । आधी बड़ी इसलिए कि बच्चे उनकी छाया में पलते हैं, वे जैसा चाहें उन बच्चों को परिवर्तित कर सकती हैं । पुरूषों के हाथ में कितनी ताकत हो, लेकिन पुरूष भी एक दिन स्त्री की गोद में होता है, वहीं से अपनी यात्रा शुरू करता है । एक बार स्त्री की पूरी शक्ति जागृत हो जाए और वे निर्णय कर लें कि किसी प्रेम की दुनिया को निर्मित करेंगी, जहाँ युद्ध नहीं होंगे, जहाँ हिंसा नहीं होगी, जहाँ राजनीति नहीं होगी, जहाँ राजनीतिज्ञ नहीं होंगे, जहाँ जीवन में कोई बीमारियाँ नहीं होंगी तो ये संसार स्वर्ग से कम नहीं होगा । जहाँ भी प्रेम है, जहाँ भी करूणा है, जहाँ भी दया है, वहाँ स्त्री मौजूद है । इसलिए मैं कहता हूँ कि स्त्री के पास आधी से भी ज़्यादा बड़ी ताकत है और वह पाँच हज़ार वर्षों से बिलकुल सोई हुई तथा सुप्त पड़ी है । नारी की शक्ति का कोई उपयोग नहीं हो सका है । भविष्य में यह उपयोग हो सकता है । उपयोग होने का एक सूत्र यही है कि स्त्री यह तय कर लें कि उन्हें पुरूषों जैसा नहीं बनना है ।

(i) दुनिया की आधी से अधिक ताकत स्त्रियों के पास किस प्रकार है?
(ii) यदि स्त्री शक्ति जागृत हो जाए तो लेखक उनसे क्या-क्या अपेक्षाएँ करते हैं?

PLEASE HELP....I'LL MARK U THE BRAINLIEST

Answers

Answered by artig5432
14

Answer:

(I) duniya ki Aadhi se badi takat unke pass isliye hai kyunki striya duniya mein Aadhi e sankhya main hai aur bacche unki chaya mein palte hain. (ii) yadi stri Shakti jagrit ho jaaye or ve soch le ki vo ek nai duniya ka Nirman karenge jismein Keval Prem hi Prem hoga naahi kahin yuddh na hi rajniti aur na hi rajnitigya nahin honge to fir vah bhi kar sakti hai Jahan Prem hai Karuna hai vahan striya hai

Answered by thapaashika618
0

Answer:

what is the best topic for this

Similar questions