Hindi, asked by rajaditya42007, 7 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए..
चपारण सत्याग्रह के बीच जो लोग गांधीजी के संपर्क में आए, वे आगे चल कर देश के निर्माताओं में गिने गए।
चंपारण में गांधी जी न सिर्फ सत्य और अहिंसा का सार्वजनिक हितों में प्रयोग कर रहे थे, बल्कि हलवा बनाने से
लेकर सिल पर मसाला पीसने और चक्की चलाकर गेंहू का आटा बनाने की कला भी उन बड़े वकीलों को सीखा रहे
थे, जिन्हें गरीबों की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।अपने इन आध्यात्मिक प्रयोगों के माध्यम से वे देश के
गरीब जनता की सेवा करने और उनकी तकदीर बदलने के साथ देश को आजाद कराने के लिए समर्पित व्यक्तिगों
की एक ऐसी जमात तैयार करना चाह रहे थे, जो सत्याग्रह की भट्टी में उसी तरह तपकर निखरे, जिस तरह भट्ठी में
सोना तपकर निखरता और कीमती बनता है।
गांधी जी की मान्यता थी एक प्रतिष्ठित वकील और हजामत बनानेवाले हज्जाम के पेशे के लिहाज में कोई
फर्क नहीं है। दोनों की हैसियत एक ही होनी चाहिए। उन्होंने पसीने की कमाई को सबसे अच्छी कमाई माना
और शारीरिक श्रम को अहमियत देते हुए उचित प्रतिष्ठा और सम्मान दिया था।कोई काम बड़ा नहीं, कोई काम
छोटा नही, इस मान्यता को उन्होंने स्थापित करना चाहा।मर्यादाओं और मानव-मूल्यों को उन्होंने प्राथमिकता दी
साधन-सुचिता की बुनियाद पर एक आदर्श समाज खड़ा हो सके।आजाद हिन्दुस्तान आत्मनिर्भर, स्वाबलंबी और
आत्म-सम्मानित देश के रुप में विश्व बिरादरी के बीर एक खास पहचान सजाए और उसे बरकरार रखे।
(क) गांधी जी आध्यात्मिक प्रयोग क्यों कर रहे थे?​

Answers

Answered by shishir303
0

गद्यांश पर आधारित पूछे गए प्रश्न का उत्तर इस प्रकार होगा...

गांधी जी आध्यात्मिक प्रयोग क्यों कर रहे थे?​

गांधीजी आध्यात्मिक प्रयोग इसलिए कर रहे थे, क्योंकि वह अपने आध्यात्मिक प्रयोग के माध्यम से देश की गरीब जनता की सेवा करने हेतु और देश की जनता की तकदीर बदलने के साथ-साथ देश को आजाद कराने के लिए समर्पित व्यक्तियों की एक ऐसी जमात यानी पौध तैयार करना चाहते थे जो बिल्कुल उसी तरह सत्याग्रह की भट्टी में तपकर निखरे, जिस तरह भट्टी में सोना तपकर निखरता है तथा मूल्यवान बनता है। इसलिए गांधीजी आध्यात्मिक प्रयोगों के माध्यम से देश की आजादी के लिए समर्पित लोगों की फौज तैयार करना चाहते थे ताकि देश को आजादी को दिलाई जा सके।

#SPJ2

Learn more...

गांधीजी को इंग्लैंड जाकर कानून का अध्ययन करने को किसने कहा था? 1. लक्ष्मी दास 2. ग्राम पुरोहित 3. परिवार मित्र मावजी दवे 4. पंचायत

https://brainly.in/question/24531804

गाँधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन शुरू करने के क्या कारण थे?

https://brainly.in/question/12913543

Similar questions