Hindi, asked by unknownuser15022000, 6 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए

राष्ट्रीय एकता का अर्थ यह है कि देश के सभी चाहे वे किसी भी संप्रदाय, जाति, धर्म, भाषा अथवा क्षेत्र से संबंधित हो, इन सब सीमाओं से ऊपर उठकर इस समूचे देश के प्रति वफादार और आत्मीयतापूर्ण है। इसके लिए यदि उनको अपने निजी स्वार्थ अथवा समूह के स्वार्थ का भी त्याग करना पड़े तो उसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए। और उनके लिए देश का हित सर्वोपरि होना चाहिए। किंतु कभी-कभी तो लगता है कि देश की स्वतंत्रता के बाद हम राष्ट्रीय एकता से विमुख होकर राष्ट्रीय विघटन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। स्वतंत्रता के पहले गांधीजी के नेतृत्व में पूरा देश एक होकर अंग्रेजी साम्राज्य के विरूद्ध लड़ा था। परंतु उसके बाद पुनः हम धर्म, भाषा, क्षेत्रीयता के नाम से आपसी झगड़ों में उलझ गए हैं। कई बार ऐसा लगता है कि हमारे देश में असमिया, बंगाली, पंजाबी, मराठा, मद्रासी इत्यादि तो हैं, पर भारतीय बिरले ही हैं। हमारा देश प्राचीन काल से ही विभिन्न धर्मों, संप्रदायों, विचारधाराओं तथा परंपराओं का समन्वय-स्थल रहा है परंतु आधुनिक काल में जब से विभिन्न धर्मों और संप्रदायों में अलगाव होने लगा, पारस्परिक द्वेष, घृणा और संघर्ष बढ़ने लगा, तभी राष्ट्र प्रत्येक दृष्टि से कमज़ोर होने लगा। राजनीतिक दल इस पारस्परिक तनाव का लाभ उठाकर राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने लगे। इसीलिए नेहरू जी ने कहा था, “मैं सांप्रदायिकता को देश का सबसे बड़ा शत्रु मानता हूँ।“

(i) राष्ट्रीय एकता का अर्थ है

1 point

परस्पर विरोधी जातियों का एक होना

विभिन्न भाषा-भाषियों में एक-दूसरे की भाषा के प्रति लगाव होना

एक-दूसरे के धार्मिक स्थलों के प्रति श्रद्धा-भाव होना

सभी भेदभावों को भूलकर देश में एकता बनाए रखना

(ii) ‘देश का हित सर्वोपरि चाहिए - कथन का तात्पर्य है

1 point

अपना काम छोड़कर केवल देश-सेवा

देश के लिए अपनी प्रिय वस्तु का बलिदान

देश के लिए जातिगत स्वार्थों का त्याग

स्वार्थ त्याग कर देश के हित की चिंता

(iii) लेखक को क्यों लगता है कि हम राष्ट्रीय विघटन की ओर बढ़ रहे हैं?

1 point

नागरिकों के आपस में झगड़ने के कारण

स्वार्थ के लिए देश के हित का त्याग करने के कारण

धर्म, भाषा और क्षेत्रीयता की भावना के कारण

परस्पर ऊच-नीचे के भाव के कारण

(iv) लेखक के अनुसार राष्ट्र कमजोर क्यों हो रहा है?

1 point

क्षेत्रीयता के पनपने के कारण

धर्म के नाम पर आपसी झड़गों के कारण

राजनीतिक दलों की स्वार्थी प्रवृति के कारण

सांप्रदायिक अलगाव, द्वेष और पृष्णा के कारण

(v) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक हो सकता है

1 point

राष्ट्रीय एकता

धर्म और संप्रदाय

सांप्रदायिकता

राष्ट्रीय विचारधारा

Answers

Answered by madhavibagam831
0

which lesson is this and which class can you tell me

Similar questions