निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढकर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर लगभग 20-25शब्दों में
दीजिए-
जाए जिसे हम सालिम अली के नाम से जानते है। उम्र को शती तक पहुँचने में थोड़े ही दिन तो बच रहे थे। संभव है,
लंबी यात्राओं की थकान ने उनके शरीर को कमजोर कर दिया हो और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी उनकी मौत का
कारण बकनी हो। लेकिन अंतिम समय तक मौत उनकी आँखो से वह रोशनी छीनने में सफल नहीं हुई, जो पक्षियों की
तलाश और उनकी हिफाजत के प्रति समर्पित थी सालिम अली की आँखों पर चटी दूरबीन उनकी मौत के बाद ही तो
उतरी थी। उन जैसा 'बर्ड वाचर' शायद ही कोई हुआ हो। लेकिन एकांत क्षणों में सालिम अली बिना दूरबीन भी देखे गए
है। दूर क्षितिज तक फैली जमीन और झुके आसमान को घूने वाली उनकी नजरों में कुछ-कुछ वैसा ही जादू था, जो
प्रकृति को अपने घेरे में बाँध लेता है। सालिम अली उन लोगो में थे जो प्रकृति के प्रभाव में आने की बजाय प्रकृति को
अपने प्रभाव में लाने के कायल होते है। उनके लिए प्रकृति में हर तरफ एक हँसती-खेलती रहस्य भरी दुनिया पसरी थी।
(क) सालिम अली की आँखों पर दूरबीन क्यों रहती थी?
(ख) बिना दूरबीन के सालिम अली को कब देखा जाता था?
(ग) सालिम अली किन लोगों में शामिल थे?
(घ) 'बर्ड वाचर का क्या अर्थ है?
इंसालिम अली की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
मिथको की दुनिया में इस सवाल का जवाब तलाश करने से पहले एक नजर कमजोर काया वाले उस व्यक्ति पर डाली
Answers
Answered by
0
Answer:
नजरों में कुछ-कुछ वैसा ही जादू था, जो
प्रकृति को अपने घेरे में बाँध लेता है। सालिम अली उन लोगो में थे जो प्रकृति के प्रभाव में आने की बजाय प्रकृति को
अपने प्रभाव में लाने के कायल होते है। उनके लिए प्रकृति में हर तरफ एक हँसती-खेलती रहस्य भरी दुनिया पसरी थी।
(क) सालिम अली की आँखों पर दूरबीन क्यों रहती थी?
(ख) बिना दूरबीन के सालिम अली को कब देखा जाता था?
(ग) सालिम अली किन लोगों में शामिल थे?
Similar questions