निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प का चुनाव कीजिए |1x5-5
आधुनिक युग में धन को अधिक महत्व दिया जाने लगा है । व्यक्ति उचित अनुचित की चिंता न करके धन कमाने की दौड़ में लिप्त हो गया है । यह जीवन केवल धन कमाने और उसका संग्रह करने के लिए नहीं बना है । जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है सम्मानपूर्वक जीना । ईमानदारी से कार्य करके जीवनयापन करने वाले का सभी सम्मान करते हैं । ईमानदार व्यक्ति का यश सूर्य के समान चमकता है । धन के प्रति मोह त्यागकर जीवन जीने वाला ही सच्चा
जीवन जीते हैं
(1)आधुनिक युग में किसे अधिक महत्व दिया जाने लगा है ?
(क) धन को (ख) बल को
(ग) विद्या को (घ) ईमानदारी को
(II)व्यक्ति किसकी चिंता न करके धन कमाने की दौड़ में लिप्त हो गया है ?
(क) लाभ-हानि (ख) क्रय-विक्रय
(ग) शुभ-अशुभ (घ) उचित-अनुचित
(III) जीवन में सबसे महत्वपूर्ण क्या होता है ? (IV) ईमानदार व्यक्ति का यश किसके समान चमकता है ?
(क) धनी बनकर जीना (ख) सम्मानपूर्वक जीना
(ग)गरीब बनकर जीना(घ) नेता बनकर जीना
(क) दीपक के समान (ख) चंद्रमा के समान
(ग) सूर्य के समान (घ) तारों के समान
(V) किसके प्रति मोह त्यागकर जीवन जीने वाला ही सच्चा जीवन जीते हैं ?
(क) जमीन के प्रति (ख) स्त्री के प्रति
(ग) बेटा के प्रति (घ) धन के प्रति
Answers
Answered by
3
Answer:
1 क
2 घ
3 ख
4 ग
5 घ
Hope you get the correct answer.
Answered by
2
Answer:
1. धन को
2.उचित-अनुचित
3.सम्मान पूर्वक जीना
4.सूर्य के समान
5.धन के प्रति
Explanation:
please mark as brainliest
Similar questions