Hindi, asked by sahilmurima1, 2 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर एक साथ लिख कर अपलोड कीजिए 9 हालदार साहब को यह सब कुछ बड़ा विचित्र और कौतुकभरा लग रहा था। इन्हीं खयालों में खोए-खोए पान के पैसे चुकाकर, चमेवाले की देश-भक्ति के समक्ष नतमस्तक होते हुए यह जीप की तरफ़ घले, फिर रुके, पीछे मुड़े और पानवाले के पास जाकर पूछा, क्या कैप्टन चश्मेवाला नेताजी का साथी है? या आज़ाद हिंद फौज का भूतपूर्व सिपाही? पानवाला नया पान खा रहा था। पान पकड़े अपने हाथ को मुंह से डेढ़ इंच दूर रोककर उसने हालदार साहब को ध्यान से देखा, फिर अपनी लाल-काली बत्तीसी दिखाई और मुसकराकर नहीं साब! वो लँगड़ा क्या जाएगा फाज़ में। पागल है पागल! वो देखो, वो आ रहा है। आप उसी से बात कर लो। फोटो-वोटो छपवा दो उसका कहीं।(क) हालदार साहब किसके सामने नतमस्तक हो गए और कैप्टन के विषय में हालदार साहब क्या सोच रहे थे?(ख) पानवाला कैप्टन का क्या कहकर मज़ाक उड़ाता था? उसका मज़ाक उड़ा आपको कसा लगता है?(ग) उपरोक्त गद्यांश वे पाठ तथा लेखक का नाम लिखिए।​

Answers

Answered by shivanisinghamn
0

1_हालदार साहब चश्मे वाले कि देश भक्ति के समझ नतमस्तक हो गए । और कैप्टन के विषय मे यह सोच रहे थे कि कैप्टन चश्मे वाले नेताजी का साथी है?या आजाद हिन्द फौज का भूतपूर्व सिपाही ? कि ये रोज र

2_पानवाला कैप्टन का यह कहकर मजाक उठाता था कि वो लंगड़ा क्या जाएगा फौज मे ।पागल है पागल।

3_पाठ का नाम , नेताजी का चश्मा है इसके लेखक स्वय प्रकाश जी है।

Similar questions