Hindi, asked by seherzaidi1409, 19 hours ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

हड्डियों के बीच के भाग मज्जा में ऐसे बहुत से कारखाने होते हैं जो रक्त कणों के निर्माण कार्य में लगे रहते हैं। इनके लिए इन कारखानों को प्रोटीन, लौहतत्त्व और विटामिन रूपी कच्चे माल की जरूरत होती है। यह पौष्टिक आहार लेते हो? हरी सब्जी, फल, दूध, अंडा और गोश्त में ये तत्त्व उपयुक्त मात्र में होते हैं। यदि कोई व्यक्ति उचित आहार ग्रहण नहीं करता तो इन कारखानों को आवश्यकतानुसार कच्चा माल नहीं मिल पाता। प्रायः यह समझा जाता है कि रक्तदान करने से कमजोरी हो जाएगी, किंतु यह विचार बिलकुल निराधार है। हमारा शरीर इतना रक्त तो कुछ ही दिनों में बना लेता है। वैसे भी शरीर में लगभग पाँच लीटर खून होता है। इसमें से यदि कुछ रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवन-दान बन जाए तो इससे बड़ी बात क्या होगीय दीदी समझाते हुए बोलीं।

१. रक्त कणों की रचना कहाँ होती है ?
२. लेखक और पाठ का नाम बताइये ?
३. रक्त निर्माण के लिए किस कच्चे माल की आवश्यकता होती है ?
४. रक्त के लिए कच्चा माल न मिलने पर क्या होता है ?
५. रक्तदान करने के बाद रक्त की कमी किस प्रकार पूरी हो जाती है ?​

Answers

Answered by avnisharma07
2

Answer:

1. हड्डियों के बीच के भाग मज्जा में

2.लेखक का नाम - यतीश अग्रवाल ,

  पाठ का नाम - रक्त और हमारा शरीर

3. प्रोटीन, लौहतत्त्व और विटामिन रूपी कच्चे माल की जरूरत होती है।

Explanation:

pls mark me as brainliast.

Similar questions