Hindi, asked by nostacovspitar, 11 months ago

निम्नलिखित गद्याश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :


भारत विशाल देश है । भौगोलिक दृष्टि से यहाँ संसार के सबसे ऊँचे पर्वत, बहुत ठंडे
ग्लेशियर, जगलो से ढके पहाड़, राजस्थान का उष्ण और लद्दाख का शीतल मरुस्थल, उपजाऊ
मैदान, दक्षिणी पठार, सदानीरा नदियाँ, सुंदर-सुहावने समुद्री किनारे, चेरापूंजी जैसे अत्यधिक
वर्षा वाले स्थान आदि हैं। लोगों के भिन्न-भिन्न रंग-रूप, रीति-रिवाज़ हैं । हिंदू, जैन, बौद्ध,
सिख, मुसलमान और पारसी आदि विविध धर्मों को मानने वाले यहाँ मिलकर रहते हैं जो एक
दुर्लभ विशेषता है । जनसंख्या की दृष्टि से संसार का दूसरा बड़ा देश भारत ही हैं। यह
अनेकता रूपी रंगों की इंद्रधनुषी एकता के सूत्र में बँधा हुआ देश है। विश्व इसकी अनेकता में
एकता देखकर चकित हो जाता है। भारत के गाँवों में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दरिद्र, दुर्बल
और रोगी नहीं हैं, जिनको किसी प्रकार का अभाव नहीं, पर ऐसे लोग बहुत ही कम हैं । वे
उँगलियों पर गिने जा सकते हैं । किंतु अधिकतर लोग गरीबी और अज्ञान के ऐसे शिकार हो
गए हैं कि उनका जीवन पशुओं से भी गया-बीता बन गया है । गरीबी के कारण गंदगी उन्हें हर
तरह से और हर तरफ से घेरे रहती है । गरीबी उन्हें आलसी बना देती है। कपड़ों का अभाव
और जल का अभाव उन्हें गंदा रहने के लिए मजबूर करता है । जिन गाँवों में कहीं-कहीं अच्छे
कुएँ और तालाब हैं उनमें रहने वाले गरीब भी कपड़ों के अभाव के कारण सफाई के साथ नहीं
रह पाते । अनेक गाँवों में गरीबों को दूर-दूर के कुओं से सिर्फ पीने-भर को पानी लाना पड़ता
स्वतंत्रता प्राप्ति के सात दशकों के बाद धीरे-धीरे उनके जीवन में परिवर्तन तो आया है।
हुत धीमी है । आज भी उनमें बेरोज़गारी, अशिक्षा, अंधविश्वास व्याप्त है ।
समुचित चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है । उनके लिए विशेष प्रयास प्राथमिकता के स्तर पर
करने होंगे।


1. भारत की भौगोलिक विशेषताएँ बताइए ।

2. दुर्लभ विशेषता किसे माना गया है और क्यों ?

3. अनेकता में एकता से आप क्या समझते हैं ? कैसे कह सकते हैं कि भारत में यह विशेषता प्राप्त होती है ?

4. भारतीय गाँवों की दशा पर टिप्पणी कीजिए।

5. उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए।

Answers

Answered by Abhishek909
7

1. bhagaulik drishti se bharat ek vishaal desh hai.bharat me sabse unche parvat , bahut thande gleshiyars,jangalo se dhake pahaar hai.

Answered by vishnupachauri01
2

Answer:

भारत की भौगोलिक विशेषताएँ बताइए ।

Similar questions