Hindi, asked by ramsingh00159, 8 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दें :-
मित्र के चुनाव में सतर्कता का व्यवहार करना चाहिए क्योंकि अच्छे मित्र के चुनाव पर ही हमारे जीवन की सफलता निर्भर करती है। जैसी हमारी संगत होगी, वैसे ही हमारे संस्कार भी होंगे । अतः हमें दृढ़ चरित्र वाले व्यक्तियों से मित्रता करनी चाहिए। मित्र एक ही अच्छा है। अधिक की आवश्यकता नहीं होती । बेकन का इस संबंध में कहना है --" समूह का नाम संगत नहीं । जहाँ प्रेम नहीं है, वहां लोगों की आकृतियाँ चित्रवत हैं और उनकी बातचीत झांझर की झंकार है ।" अतः हमारे जीवन को उत्तम और आनंदमय करने में सहायता दे सके, ऐसा एक मित्र सैकड़ों की अपेक्षा अधिक श्रेष्ठ है ।
6. हमारे जीवन की सफलता किस पर निर्भर करती है? *
(क) अच्छे मित्र के चुनाव पर
(ख) बुरे मित्र के चुनाव पर
(ग) चतुर मित्र के चुनाव पर
(घ) इनमें से कोई नहीं
7. हमें कैसे व्यक्तियों से मित्रता करनी चाहिए? *
(क) घमंडी व्यक्तियों से
(ख) दृढ़ चरित्र वाले व्यक्तियों से
(ग) कपटी व्यक्तियों से
(घ) इनमें से कोई नहीं
8. कैसा मित्र श्रेष्ठ है? *
(क) जो हमें अवनति की तरफ लेकर जाए
(ख) जो हमारा शोषण करे
(ग) जो हमारा सही मार्गदर्शन करे
(घ) जो मुसीबत में हमें अकेला छोड़ जा​

Answers

Answered by kawkrishna5gmailcom
9

यह सब लाइन से उनका उपचार है

Answered by karamjeetkaur1977
6

Answer:

1 (a)

2(b)

3 (c)

Explanation:

plz follow me

Similar questions