निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर चुनिये। बालक के विकास को माता-पिता के बाद विद्यालय का शिक्षक सबसे अधिक प्रभावित करता है। बालक घर का आँगन लाँघने के बाद विद्यालय पहुँचता है, जहाँ अभिभावक की भूमिका में उसका शिक्षक होता है। मांटेसरी कहती थीं कि शिक्षक को बाल मनोविज्ञान का ज्ञान होना चा, जिससे वह बालक को समझने में गलती न करें।' शिक्षक अभिभावको की कमी को पूरा करते हैं, उन्हें प्रेम और स्नेह के माध्यम से ज्ञान देते हैं। शिक्षक का कार्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देता नहीँ है। वरन्ं बालक का शारीरिक,मानसिक, सम्वेगात्मक, सामाजिक आदि क्षेत्रों में अधिकाधिक विकास करना है। शिक्षक प्रेरणा देने का, रुचियों के विकास का, अच्छे चरित्र और नैतिकता का, अच्छी आदतों का तथा समग्र व्यक्तित्व के विकास का कार्य करता है। वह बालक को नवीन एवं अद्भुत संसार से परिचित कराता है तथा उस संसार में रहने के लिए उसमें विभिन्न कौशलों का विकास करता है। शिक्षक शिष्यों को आशावादी दृष्टि से देखता है, उसमें सकारात्मक सोंच उत्पन्न करता है व अनुशाशन की भावना उत्पन्न करता है। Option 1 1. बालक के विकास में किसका स्थान होता है? 1 point शिक्षक का शिक्षक व माता-पिता का माता-पिता का मित्रों का 2. मांटेसरी शिक्षा का क्या मानना है? 1 point बालक की प्रगति शिक्षक का पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित होना शिक्षक बालक को समझने में गलती न करें बालक के केवल शारीरिक विकास होने पर ध्यान देना 3. अच्छे शिक्षक के गुण हैं 1 point बच्चे के शारीरिक विकास पर बाल देना निराशावादी दृष्टिकोण केवल पुस्तकीय ज्ञान से परिचित होना शारीरिक, मानसिक, सम्वेगात्मक, सामाजिक विकास करना
Answers
Answered by
0
Answer:
Actually we are not able understand your question can you write it properly
Answered by
1
Answer:
1. शिक्षक और माता पिता
2 शिक्षक बालक को को समझ ने में गलती न करे
3 शारीरिक,मानसिक,संवेगात्मक,सामाजिक विकास करना
Similar questions
Math,
28 days ago
Math,
1 month ago
Computer Science,
10 months ago
English,
10 months ago
English,
10 months ago