निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढिये एवं नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर यथासंभव अपने शब्दों में लिखिए । '10 " प्रारंभ से ही मनुष्य रोटी रोजी की समस्या के समाधान के लिए अपना श्रम बेचता आया है और आज भी बेच रहा है । बुरी प्रथा तब बनती है ; जब श्रम के साथ श्रमिक को भी कुछ रुपयों का गुलाम बना कर मध्यकालीन सामंतवादी मानसिकता का परिचय दिया जाता है । बंधुआ प्रथा के मूल मे वस्तुत ; यही सामंती और बर्बर युग की मानसिकता काम कर रही है । होता यह है कि कुछ समर्थ व धनपति विशेषकर जमींदार और ठेकेदार आवश्यकता पड़ने पर निर्धन व अभावग्रस्त लोगों को कुछ रुपया ऋण के रुप मे दे देते हैं । ब्याज के रुप में उनसे घरेलू या अन्य क्षेत्रों में काम लिया जाता है । यह ऋण और उसका ब्याज कभी समाप्त नही होता और पीढियों तक चलता जाता है । खेतों खानों ईटा भट्ठों तथा सम्पन्न घरों में ऐसे बंधुओं मजदूर पाए जाते है । अभी गत वर्ष कुछ सामाजिक संगठनो ने देश के कई भागों से ऐसे बंधुआ मजदूर मुक्त कराए है ; जिनमे अधिकतर स्त्रियाँ तथा बच्चे थें । इनमें आठ की बजाय अठारह घंटे तक काम लिया जाता था । प्रश्न 1- उपर्युक्त गद्यांश को उचित शीर्षक दीजिए । 2 - कौन लोग बंधुआ मजदूरी करवाते है ? 3 - बंधुआ मजदूर बनने के पीछे मुख्य कारण क्या है ? 4- किन क्षेत्रों में बँधुआ मजदूर प्रायः पाए जाते हैं ? 5 - बधुंआ मजदूरी ' किस मानसिकता की परिचायक है ?j
Answers
Answered by
0
Answer:
Jo vshekrkdhebrbtnrrr
Similar questions
Hindi,
2 months ago
English,
2 months ago
Environmental Sciences,
5 months ago
English,
5 months ago
Hindi,
10 months ago