Hindi, asked by divyanshu2492011, 1 month ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ्कर दिए गए विकल्पों में से एक सही विकल्प चुन कर लिखिए- शरीर के लिए श्रम आवश्यक है. इसलिए आवश्यक नहीं कि शरीर स्वस्थ रहे बल्कि इसलिए कि वह जीवित रहे. शारीर को गतिशील बनाए रखने के लिए अपने श्रम से हमें की चीजें पैदा करनी होंगी. हमारे लिए दूसरे ने जो परिश्रम किया है अब मात्र उसके सहारे जीवित रहने का अधिकार नया समाज स्वीकार नहीं करेगा. बाप-दादों के पुश्तैनी पैसों से जीवित रहने की बुरी आदत हमने वर्षों से पाल रखी हैं. उसने न केवल हमारे शरीर को निकम्मा बनाया है, बल्कि हमें लालची भी बना दिया है. किसी भले मानस के लिए यह लज्जा की बात होनी चाहिए कि वह उससे अपना पेट भरे जिसके लिए उसने स्वयं परिश्रम नहीं किया. श्रम के आवश्यक नियमों के अभाव में हम मजदूर-मालिक, अमीर-गरीब, सेठ-असामीके चुभते भेदों के शिकार हो गए हैं. इनमें अपना पिंड छुडाना मुश्किल पड रहा है. श्रम की नींव पर बनने वाला जीवन भीतर से संतोष देता है. आर्थिक बँटवारे को न्यायपूर्ण बनाता है. ईष्या, लोभ, बईमानी आदि बुराइयों से लोगों को बचाता है. प्रश्न (क) मानव जीवन के लिए परिश्रम करने की आवश्यकता होती है- *​

Answers

Answered by snehajat789
0

Explanation:

मानव शरीर को परिश्रम करने की आवश्यकता है उस को स्वस्थ रखने के लिए अपने परिवार के लिए और जीव जीवित रहने के लिए

Similar questions