निम्नलिखित गद्यांश में नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए—
पहले पहाड़ काटकर उसे खोखला कर दिया गया, फिर उसमें सुन्दर भवन बना लिए गए, जहाँ खंभों पर उभरी मूरतें विहँस उठीं । भीतर की समूची दीवारें और छतें रगड़कर चिकनी कर ली गयीं और तब उनकी जमीन पर चित्रों की एक दुनिया ही बसा दी गई । पहले पलस्तर लगाकर आचार्यों ने उन पर लहराती रेखाओं में चित्रों की काया सिरज दी, फिर उनके चेले कलावन्तों ने उनमें रंग भरकर प्राण फूँक दिए । फिर तो दीवारें उमग उठीं. पहाड़ पुलकित हो उठे ।
(अ) उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए ।
(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।
(स) पहाड़ों को जीवन्त कैसे बनाया गया है ? गद्यांश के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
Answers
(अ)
प्रस्तुत गद्य हमारी हिन्दी पाठ्यपुस्तक के "अजंता" नामक पाठ से उद्धृत है | इसके लेखक "भगवतशरण उपाध्याय" हैं |
(ब)
प्रथम रेखांकित अंश में लेखक कहते हैं की गुफाओं को सर्वप्रथम अंदर से घिसकर चिकना बना दिया गया | उसके बाद उस पर अनेकों चित्र निर्मित कर दिए |
द्वितीय रेखांकित अंश में लेखक कहते हैं की सर्वप्रथम चित्रकारों ने चित्रों को बाहरी रेखाओं से प्रदर्शित किया और बाद में उनके शिष्यों ने उनमें रंग भरकर उन चित्रों को सजीव बना दिया |
(स)
सर्वप्रथम पहाड़ों को काटकर भवन का रूप दिया गया | दीवारों, छतों आदि को घिसकर चिकना बनाया गया | उसके बाद उस पर सजीव चित्रों निर्मित किए गए | इस प्रकार पहाड़ों को जीवंत बनाया गया |
More Question:
मेवाड़-मुकुट खण्डकाव्य के आधार पर चिन्ता (पञ्चम सर्ग) का सारांश (कथावस्तु या कथानक) लिखिए ।
https://brainly.in/question/15937773
निम्नलिखित गद्यांश में नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
जब एक बार मनुष्य अपना पैर कीचड़ में डाल देता है, तब फिर यह नहीं देखता कि वह कहाँ और कैसी जगह पैर रखता है । धीरे-धीरे उन बुरी बातों में अभ्यस्त होते-होते तुम्हारी घृणा कम हो जाएगी । पीछे तुम्हें उनसे चिढ़ न मालूम होगी; क्योंकि तुम भी बुराई के भक्त बन जाओगे; अतः ह्रदय को उज्ज्वल और निष्कलंक रखने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि बुरी संगत की छूत से बचो ।
(अ) प्रस्तुत अवतरण के पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।
(ब) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिए ।
(स) 1. कुसंगति में पड़ा हुआ मनुष्य क्या नहीं देखता और क्यों ?
2. कुसंगति में पड़े हुए मनुष्य के साथ क्या होता है ?
3. विवेक कुण्ठित हो जाने से मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
4. लेखक ने ह्रदय को उज्ज्वल और निष्कलंक रखने का क्या उपाय सुझाया है ?
5. सबसे अच्छा उपाय क्या है ? 6. बुरी बातों का क्या प्रभाव पड़ता है ?
https://brainly.in/question/15927972
Answer:
my answer
Explanation:
लॉन्ग आंसर हमारा क्या होगा