निम्नलिखित गद्यांश में से संज्ञा, विशेषण व क्रिया शब्दों को छाँटकर लिखिए-
सेवक बहुत ही चतुर और कपटी व्यापारी था। संत आनंद अत्यंत दयालु और सरल हृदय थे । एक दिन
दोनों एक नगर में फेरी लगाने गए। एक सुंदर मकान से एक छोटी लड़की व्यापारी को बुलाकर
बोली-“यह थाली ले लो और मुझे एक माला दे दो।"
सेवक ने थाली को ध्यान से देखा। थाली मैली ज़रूर थी, लेकिन थी सोने की। सेवक बोला-'यह तो
दो कौड़ी की थाली है। इसमें माला क्या, एक गुड़िया भी नहीं मिल सकती। यह तो पीतल की है।" वह
उस थाली को उपेक्षा से फेंककर चला गया।
क. संज्ञा
esson
ख. विशेषण
ग, क्रिया
Answers
Answered by
0
Answer:
yourdare mujha punjamd
Similar questions