Hindi, asked by itscutegd1234, 5 months ago

४.निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए.
जिनकेउत्तर गद्यांश में एक-एक वाक्य में हों :
प्रेम एक ऐसी अलौकिक शक्ति है, जिससे मनुष्य को
अनंत लाभ होते हैं, प्रेम से मानसिक विकार दूर होते हैं,
विचारों में कोमलता आती है, सद्गुणों की सृष्टि होती है,
दुखों का नाश और सुखों की वृद्धि होती है और यहाँ तक
कि मनुष्य की आयु भी बढ़ती है। प्रेम ही मनुष्य को
साहसी, धीर और सहनशील बनाता है। माता अपने बच्चों
के लिए अनंत कष्ट सहती है और स्वयं सब प्रकार के दुख
भोगकर उसे सुख देती है। माताओं को बहुधा ऐसी अवस्था
में रहना पड़ता है, जिसमें यदि प्रेम का सहारा न हो, तो वे
बहुत शीघ्र बीमार हो जाएँ, पर यह प्रेम उन्हें रोगी होने से
बचाता है। उलटे शुद्ध प्रेम उन्हें बलिष्ठ और सुंदर बनाता है।
बिना प्रेम के अच्छी सुख-सामग्री हमें तनिक भी प्रसन्न नहीं
कर सकती, पर प्रेम की सहायता से हम बिना किसी
सुख-सामग्री के भी परम सुखी हो सकते हैं। अंतः प्रत्येक
मनुष्य को अपना स्वभाव मिलनसार और प्रेमपूर्ण बनाना
चाहिए।

Answers

Answered by khwajaasmabibi
8

Answer:

प्रेम कैसी शक्ति है

प्रेम से कैसे विकार दूर होते हैं,

मनुष्य को कोन साहसी, धीर और सहनशील बनाता है

मनुष्य को अपना स्वभाव कैसा बनाना चाहिए

Answered by Kanagalakshmi201
2

HOPE IT HELP YOU...

PLEASE MARK AS BRAINLIEST ANSWER...

Attachments:
Similar questions