. निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर एक वाक्य में हो:
चाय की होटल पर झन्न की जोरदार आवाजके साथ काँच के दो गिलास गिरकर टूटे
गिराने वाला 19 वर्षीय नौकर घबराकर थरथर काँपने लगा। उसकी आँखों में आँसू आए। दुका-
पर बैठे ग्राहकों की नजर टूटे गिलासों से होती हुई अपने आप ही होटल मालिक पर चली गई
जिसकी आँखें क्रोध से लाल हो रही थीं। लेकिन यह क्या? घटनाक्रम को सुखद मोड़ देते है।
होटल मालिक नौकर के पास आया, काँपते हुए नौकर के सिर पर प्यार से हाथ फेरा और में
स्वर में कहा, “कोई बात नहीं बंटी, चल, टूटे हुए गिलास उठाकर बाहर फेंक दे और देख हाथ
कहीं चोट न लग जाए।"
Answers
Answered by
1
Explanation:
1) किसके आंखों में आंसू आए?
2) होटल का मालिक किसके पास आया?
3) किसके सिर पर प्यार से हाथ फिर आया है?
4) नौकर कितने वर्ष का था?
Similar questions