निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर गदशांश में एक-एक वाक्य में हो।
दक्षिण और पश्चिमी भारत में स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा समाज सेवा की एक पुरानी परंपरा है। सादा जीवन, उच्च विचार और कठिण परिश्रम इस परंपरा में अनेक स्वैच्छिक संस्थाएँ विकसित हुई। उनमें से कुछ संस्थाएँ पर्यावरण की सुरक्षा में भी काम कर रही है। इन संस्थाओं को काफी पढ़े-लिखे लोगों, वैज्ञानिकों और शिक्षकों का सामायिक सहयोग मिलता रहता है। अभाग्यवश अनेक स्वैच्छिक संस्थाएँ दलगत राजनीति में अधिक विश्वास करती हैं। और उनके आधार पर सरकारी सहायता लेने का प्रयास करती हैं। पर्वतीय क्षेत्र में सादगी की | अभी यही व्यवस्था चलती है और इसलिए 'चिपको आंदोलन बहुत हद तक सफल हुआ है। गाँधी शांति प्रतिष्ठान तथा कुछ गांधीवादी संगठनों ने भी इस दिशा में प्रशंसनीय कार्य किया है। सरला बहन ने अल्मोड़ा में इस काम की शुरुआत तब की थी, जबकि पर्यावरण के प्रति मे लोगों में जागरुकता नहीं थी। श्री प्रेमभाई और डॉ. रागिनी प्रेम के मिर्जापुर में पर्यावरण पर | प्रशंसनीय काम किया है।
Answers
Answered by
5
Answer:
1) पर्यावरण के प्रति मे लोगों में क्या नहीं थी?
2) दक्षिण और ____ भारत में स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा समाज सेवा की एक पुरानी परंपरा है।
3) सरला बहन ने अल्मोड़ा में इस काम की शुरुआत कब की थी?
4) सादा जीवन, उच्च विचार और कठिण परिश्रम इस परंपरा में अनेक _______ विकसित हुई।
Explanation:
Similar questions