निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर गद्यांश में एक-एक वाक्य में हो। ऐसा माना जाता हैं कि संगीत का प्रभाव औषधियों से कम नहीं हैं । एक शल्य क्रिया के बाद किसी मरीज ने संगीत के चमत्कार का वर्णन किया। उसने बताया कि स्वास्थ्य लाभ करते समय उसने संगीत खूब सुना । वह कभी-कभी इसमें इतना खो जाता था कि वह दर्दनिवारक गोलियाँ भूल जाता था। संगीत शांतिदायक तथा मधुर होना चाहिए। कई बच्चे जन्म से ही बात नहीं कर सकते अथवा ज्यादा हिल-डूल नहीं सकते. संगीत का इतना बड़ा प्रभाव है कि ये लोग बोलने लगे तथा संगीत की ताल पर उसके हाथ-पैर का हिलना-डुलना शुरू हुआ। इस तनावपूर्ण दुनिया में संगीत के प्रभाव को नकार नहीं सकते।
Answers
Answered by
13
Answer:
1) संगीत का प्रभाव किस से काम नहीं है?
2) मरीज़ संगीत में खोकर क्या भूल जाता था?
3)संगीत कैसा होना चाहिए?
4)इस तनापूर्ण दुनिया में किस के प्रभाव को नहीं नकर सकते
यह कुछ प्रश्न है ।आशा करती हूं यह मदद करेगा।
Similar questions