निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर पांच ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर एक वाक्य में हो सुंदर प्रतिभा मानव की चाल और शोषण पर क्योंकि यही दो चार बातें देकर मित्रता की जाती है पर जीवन संग्राम में साथ देने वाले मित्र में इन से कुछ अधिक बातें चाहिए मित्र केवल उसे नहीं कहते जिसके गुणों की तो हम प्रशंसा करें पर जिसे हम स्नेह ना कर सके जिससे हम अपने छोटे काम तो निकालते जाएं पर भीतर ही भीतर गुणा करते रहे मित्र सच्चे पथ प्रदर्शक के समान होना चाहिए जिससे जिस पर हम पूरा विश्वास कर सके मित्र भाई के समान होना चाहिए जिसे हम अपना प्रति पत्र बना सके हमारे और मित्र के भी सच्ची सहानुभूति होनी चाहिए जिससे दोनों मित्र एक दूसरे की बराबर खोज खबर ले ऐसी सहानुभूति जिससे एक के हानि लाभ को दूसरा अपना हानि लाभ समझे मित्रता के लिए आवश्यक नहीं है कि दोनों मित्र एक ही प्रकार का कार्य करते हो यह एक ही रुचि के दो बिना प्रयुक्त के मनुष्य में भी बराबर की प्रीति और मित्रता देखी जाती है
Answers
Answered by
2
Answer:
Oh my god....itna lamba padhna padega
Similar questions