निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । प्रतिभा और योग्यता ये सफलता के बीज हैं , जो प्रत्येक मानव के भीतर छिपे हुए हैं । उन्हें अंकुरित करने , पुष्पित करने और पल्लवित करने की अत्यधिक आवश्यकता है । इसके लिए जो कला आवश्यक है , वह है - परिश्रमशीलता और आत्मविश्वास । ' विख्यात अमेरिकी लेखक अर्नेस्ट हैमिग्वे का यह कथन विचार मात्र नहीं है वरन एक ऐसा तथ्य है , जो उनके निजी जीवन में घटित भी हुआ है । परिश्रमशीलता और आत्मविश्वास के बल पर ही , एक साधारण परिवार में जन्म लेकर भी इन्होंने साहित्य सृजन , युद्ध और मुक्केबाजी इन तीनों विरोधी दिखने वाले क्षेत्रों में एक साथ सफलता प्राप्त की । ' द सन ऑल्सो राइजेज ' एवं ' ए फेयरवेल टू आर्स ' के लेखक हैमिग्वे की मनोवृत्ति एक सिपाही की थी । पल - पल कठिनाइयों से जूझने को वे प्रतिभा संवर्धन का सबसे बड़ा - साधन मानते थे । 1954 में उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला । उनका जीवन ा सभी के लिए प्रेरणादायक है
। प्रश्नः
1 . गद्यांश में किस महान व्यक्ति का उल्लेख किया गया है ?
2 . प्रतिभा और योग्यता को पल्लवित करने के लिए किस की आवश्यकता है ?
3 . हैमिग्वे ने किन - किन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की थी ?
4 . हैमिग्वे प्रतिभा संवर्धन का सबसे बड़ा साधन किसे मानते थे ?
5. उपर्युक्त गद्यांश से आपको क्या सीख मिलती है ?
Answers
Answered by
4
Answer:
write in English language please please please
Answered by
0
dm for editing tattered windows and ho and windows
Similar questions