निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । प्रतिभा और योग्यता ये सफलता के बीज हैं , जो प्रत्येक मानव के भीतर छिपे हुए हैं । उन्हें अंकुरित करने , पुष्पित करने और पल्लवित करने की अत्यधिक आवश्यकता है । इसके लिए जो कला आवश्यक है , वह है - परिश्रमशीलता और आत्मविश्वास । ' विख्यात अमेरिकी लेखक अर्नेस्ट हैमिग्वे का यह कथन विचार मात्र नहीं है वरन एक ऐसा तथ्य है , जो उनके निजी जीवन में घटित भी हुआ है । परिश्रमशीलता और आत्मविश्वास के बल पर ही , एक साधारण परिवार में जन्म लेकर भी इन्होंने साहित्य सृजन , युद्ध और मुक्केबाजी इन तीनों विरोधी दिखने वाले क्षेत्रों में एक साथ सफलता प्राप्त की । ' द सन ऑल्सो राइजेज ' एवं ' ए फेयरवेल टू आर्स ' के लेखक हैमिग्वे की मनोवृत्ति एक सिपाही की थी । पल - पल कठिनाइयों से जूझने को वे प्रतिभा संवर्धन का सबसे बड़ा - साधन मानते थे । 1954 में उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला । उनका जीवन ा सभी के लिए प्रेरणादायक है
। प्रश्नः
1 . गद्यांश में किस महान व्यक्ति का उल्लेख किया गया है ?
2 . प्रतिभा और योग्यता को पल्लवित करने के लिए किस की आवश्यकता है ?
3 . हैमिग्वे ने किन - किन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की थी ?
4 . हैमिग्वे प्रतिभा संवर्धन का सबसे बड़ा साधन किसे मानते थे ?
5. उपर्युक्त गद्यांश से आपको क्या सीख मिलती है ?
Answers
Answered by
3
Answer:
1)हमिंगवे
2)परिश्रमशीलता और आत्मिश्वास
3)साहित्य सजन , युद्ध और मुक्केबाजी इन तीनों विरोधी दिखने वाले क्षेत्रों में एक साथ सफलता प्राप्त की।
4)पल पल कठिनियो से जूझने को वे प्रतिभा का संवर्धन का सबसे बड़ा साधन मानते थे।
5)प्रतिभा और योग्यता सफलता के बीज है। जो प्रत्येक मानव के भीतर छिपे हुए हैं।
Similar questions